Bitcoin का प्राइस 28,280 डॉलर के पार, Ether में भी तेजी

0
Bitcoin का प्राइस 28,280 डॉलर के पार, Ether में भी तेजी

मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin में वीकेंड पर तेजी रही। इसका प्राइस वीकेंड पर 28,800 डॉलर से अधिक पर ट्रेड कर रहा था। बिटकॉइन में सोमवार को 0.81 प्रतिशत की तेजी थी और यह 28,287 डॉलर पर था। वीकेंड पर इसकी वैल्यू 272 डॉलर बढ़ी है।

बिटकॉइन के साथ ही Ether का प्राइस भी 0.17 प्रतिशत बढ़कर 1,858 डॉलर पर था। इस सप्ताह Ether को नया अपग्रेड मिलने वाला है। Tether, Binance Coin, Binance USD, Wrapped Bitcoin और Monero में भी तेजी थी। Avalanche, Cardano, Polygon, Polkadot, Litecoin और Tron जैसी क्रिप्टोकरेंसीज में नुकसान था। पिछले एक दिन में क्रिप्टो का मार्केट कैपिटलाइजेशन लगभग 0.50 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 1.19 लाख करोड़ डॉलर पर था।

क्रिप्टो एक्सचेंज WazirX के वाइस प्रेसिडेंट, Rajagopal Menon ने Gadgets 360 को बताया, “मार्केट रेगुलेशंस के बावजूद इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स क्रिप्टोकरेंसीज को लेकर बुलिश हैं। DeFi में यूजर्स की दिलचस्पी बढ़ी है और बड़े इनवेस्टर्स के पोर्टफोलियो में एक एसेट के तौर पर क्रिप्टो शामिल हो रहा है।” क्रिप्टो फर्म Mudrex के CEO, Edul Patel ने कहा, “अमेरिका में पिछले महीने 2,36,000 नई नौकरियां मिलने की जानकारी के बाद अधिकतर क्रिप्टोकरेंसीज में तेजी आई है।”

पिछले वर्ष के अंत में बड़े क्रिप्टो एक्सचेंजों में शामिल FTX के दिवालिया होने का मार्केट पर बड़ा असर पड़ा था। इससे बड़ी संख्या में इनवेस्टर्स ने क्रिप्टोकरेंसीज से दूरी बना ली थी। FTX के सॉफ्टवेयर में बदलाव कर क्लाइंट्स के फंड का इस्तेमाल किया गया था। एक्सचेंज के चीफ इंजीनियर ने कोड में बदलाव कर FTX के फाउंडर Sam Bankman Fried की फर्म Alameda Research को उधार ली गई रकम पर नुकसान उठाने के बावजूद उसके एसेट्स बेचने से छूट दी थी। इस छूट से फर्म को FTX से फंड उधार लेने की अनुमति मिल गई थी चाहे उसके बदले में कोलेट्रल की वैल्यू कितनी भी हो। कोड में इस बदलाव को अमेरिका के सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) ने पकड़ा था। SEC ने बताया कि इससे Alameda Research को बिना किसी लिमिट के क्रेडिट दिया जा रहा था। फर्म को दो वर्षों में अरबों डॉलर का उधार दिया गया था। इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (IMF) ने क्रिप्टो एसेट्स को लेकर एक एक्शन प्लान पेश किया है। इसमें एक बड़ा प्वाइंट बिटकॉइन जैसी क्रिप्टोकरेंसीज को कानूनी दर्जा नहीं देने का है।
<!–

–>

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments