बर्थडे बना ‘अंतिम दिन’… फोटो खिंचाने के लिए दोस्तों ने युवक को पकड़ाया सांप, डसने से मौत

0

महाराष्ट्र के बुलढाणा में एक युवक को अपने बर्थडे पर सांप के साथ फोटो खिंचाना जानलेवा साबित हो गया. जहरीले सांप ने युवक को डस लिया, जिससे उसकी मौत हो गई. जिन दोस्तों ने युवक को फोटो खिंचाने के लिए हाथ में सांप दिया था, पुलिस ने उनके खिलाफ मुदकमा दर्ज किया है. घटना के बाद से आरोपी दोस्त फरार हैं.

दिल दहला देने वाला यह मामला जिले के चिखली इलाके का है. पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. बर्थडे पार्टी में शामिल होने के लिए परिजनों के अलावा दोस्त, रिश्तेदार भी आए हुए थे. सांप के काटने से युवक की मौत के बाद घर में मातम छाया हुआ है. परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.

घर में चल रही थी बर्थडे पार्टी की तैयारी

पुलिस के मुताबिक, चिखली निवासी युवक संतोष जगदाले का 5 जुलाई को 31वां जन्मदिन था. बर्थडे पार्टी के लिए सुबह से ही घर में तैयारियां चल रहीं थीं. शाम को परिजन, रिश्तेदार और दोस्त पार्टी मनाने के लिए जुट गए. संतोष ने केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया. पार्टी में गजानन नगर से संतोष के दो दोस्त धीरज पंडितकर और आरिफ उसका जन्मदिन मनाने आए थे. उस समय ये संतोष को उसका जन्मदिन मनाने के लिए बाहर ले आये.

फोटो खिंचाने के लिए पकड़ा सांप

इस बीच संतोष जगदाले के एक दोस्त ने तस्वीर लेने के लिए उसके हाथ में जहरीला सांप दिया. सांप ने उसके हाथ में काट लिया. इससे वहां हंगामा मच गया. पार्टी में सांप लेकर आए दोस्त मौके से फरार हो गए. आनन-फानन में संतोष को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. लेकिन सांप के जहर के कारण उसकी मौत हो गई. परिजनों ने उसके दोस्तों के खिलाफ पुलिस से शिकायत दर्ज की. पुलिस ने मृतक संतोष के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मामले की जांच की जा रही है.

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments