Bail Hearing : पंजाब (Punjab) के पूर्व मंत्री और शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया (Bikram Singh Majithia) की जमानत याचिका पर आज 11 अगस्त को मोहाली (Mohali) अदालत में सुनवाई हुई। करीब डेढ़ घंटे तक दोनों पक्षों के वकीलों के बीच तीखी बहस हुई, लेकिन कोई अंतिम फैसला नहीं हो सका। अब यह केस 12 जुलाई को फिर से सुना जाएगा। इस दौरान मजीठिया की पत्नी और विधायक गनीव कौर (Ganeev Kaur) भी अदालत में मौजूद रहीं। बचाव पक्ष का कहना है कि यह पूरा मामला राजनीतिक ड्रामा है और इसमें कोई ठोस सबूत नहीं है।
विजिलेंस ब्यूरो (Vigilance Bureau) ने 25 जून को आय से अधिक संपत्ति के मामले में अमृतसर (Amritsar) स्थित उनके घर से उन्हें गिरफ्तार किया था। इस बार जांच का दायरा हिमाचल (Himachal Pradesh), दिल्ली (Delhi) और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) तक फैला है। आरोप है कि हिमाचल में मजीठिया की जमीन है, यूपी (UP) के गोरखपुर (Gorakhpur) में शुगर मिल और दिल्ली में एक फार्म हाउस भी है। इन सभी स्थानों से जुटाए गए सबूतों को केस के चालान में शामिल किया जाएगा।
जांच में अब तक छह लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं, जिनमें पंजाब के पूर्व डीजीपी (DGP) सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय (Siddharth Chattopadhyaya) भी शामिल हैं, जिनके कार्यकाल में मजीठिया पर एनडीपीएस (NDPS) केस दर्ज हुआ था। ईडी (ED) के पूर्व डिप्टी डायरेक्टर निरंजन सिंह (Niranjan Singh) और चार अन्य लोगों के बयान भी लिए गए हैं, जो पहले मजीठिया के करीबी रहे हैं।
जेल में रक्षाबंधन
इस बार रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) भी मजीठिया को जेल (Jail) में ही बिताना पड़ा। उनकी बहन और बठिंडा (Bathinda) की सांसद हरसिमरत कौर बादल (Harsimrat Kaur Badal) राखी बांधने पहुंचीं, लेकिन अकाली नेताओं और मजीठिया के वकीलों का आरोप है कि जेल में मिलने की अनुमति सीमित कर दी गई है।
पत्नी का मोर्चा
फिलहाल मजीठिया न्यू नाभा जेल (New Nabha Jail) में बंद हैं। पहले वे खुद अपने हलके मजीठा (Majitha) की देखरेख करते थे, लेकिन अब उनकी पत्नी और विधायक गनीव कौर सक्रिय रूप से लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं का समाधान करने की कोशिश कर रही हैं।
सीएम के निशाने पर मजीठिया
सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) और आम आदमी पार्टी (AAP) के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) लगातार अपने भाषणों में मजीठिया पर हमला बोल रहे हैं। वे उनके परिवार को अंग्रेजों का करीबी बताने से लेकर उन्हें नशा तस्कर तक कह चुके हैं। हाल ही में संगरूर (Sangrur) में हुए एक कार्यक्रम में कहा गया कि जेल में किसी को पिज़्ज़ा, बर्गर या गार्लिक ब्रेड नहीं मिलेगा, बल्कि कैदियों को केवल जेल का ही खाना खाना होगा।






