हीटवेव में आग पकड़ रहे बाइक और स्कूटर, बिलकुल मत करना ये गलतियां

0

देशभर में गर्मी सिर चढ़ कर बोल रही है, ये इंसानों के लिए ही नहीं व्हीकल्स के लिए भी मुश्किलें खड़ी कर रही है. ऐसे में अगर आप कड़ी धूप में बाइक या स्कूटर से लॉन्ग ड्राइव पर जाने का सोच रहे हैं तो सावधान हो जाएं. अगर आपने लंबे सफर पर जाने से पहले अपनी बाइक और स्कूटर का सही ढंग से ख्याल नहीं रखा तो बाइक में आग भी लग सकती है. वैसे कई मामलों में आपके व्हीकल में आग आपकी खुद की गलतियों के वजह से भी लगती है. अगर आप अपने व्हीकल से प्यार करते हैं और उसे लंबे समय तक चलाना चाहते हैं तो इन गलतियों को करने से बचें.

बैटरी पर नहीं दिया ध्यान तो पछताना पड़ेगा

गर्मी के मौसम में टू व्हीलर की बैटरी काफी गर्म हो जाती है. बैटरी में गड़बड़ी की वजह से आपकी बाइक में आग लग सकती है. अगर आपने अपनी बाइक की बैटरी को टाइम-टू टाइम चेक नहीं किया तो ये आपके लिए आफत खड़ी कर सकती है. अगर बैटरी में कोई खराबी है या काफी पुरानी हो गई है तो उसे तुरंत बदल दें.

बिजली से चलने वाले पार्ट में दिक्कत

बाइक और स्कूटर में कई ऐसे फीचर्स होते हैं जो इलेक्ट्रिसिटी से चलते हैं. टू व्हीलर में वायरिंग काफी ज्यादा होती है जिसमें जरा सी भी गड़बड़ शॉर्ट सर्किट की वजह बन सकती है. ऐसे में जरूरी है कि बाइक और स्कूटर को समय-समय पर मैकेनिक के पास लेकर जाएं और उसे चेक कराते रहें.

फ्यूल लीक होता रहा और आप ड्राइव करते रहे?

कई बार बाइक और स्कूटर से फ्यूल लीक होता रहता है और लोग उसे नजरअंदाज करके ड्राइव करते रहते हैं. लेकिन ये गलती करना आप पर भारी पड़ सकता है. बाइक में फ्यूल का लीक होना धीरे-धीरे आग पकड़ सकता है. ऐसे में बेहद जरूरी है कि आप घर से निकलने से पहले व्हीकल की फ्यूल लीकेज की जांच करें. अगर फ्यूल टैंक से लीकेज हो रहा है तो उसे तुरंत ठीक कराएं.

एक्स्ट्रा मॉडिफिकेशन कराने की गलती

कुछ लोग अपनी बाइक और स्कूटर को कूल दिखाने के लिए उनमें मॉडिफिकेशन करा लेते हैं. मॉडिफिकेशन के दौरान कई बार वायरिंग में छेड़छाड़ हो जाती है जिसकी वजह से व्हीकल में आग लगने के चांस बढ़ जाते हैं.

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments