Bihar Government Formation की हलचल के बीच पटना में आज सियासी पारा अपने चरम पर है। बिहार की राजनीति में एक बार फिर बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। पटना के सियासी गलियारों में जारी बैठकों के दौर के बीच तस्वीर अब पूरी तरह साफ हो गई है। नीतीश कुमार एक बार फिर बिहार की कमान संभालने जा रहे हैं, जबकि भारतीय जनता पार्टी ने अपने दो दिग्गज नेताओं, सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को डिप्टी सीएम बनाने का फैसला किया है।
जदयू और भाजपा की बैठकों में बड़े फैसले
बुधवार की सुबह से ही पटना में राजनीतिक गतिविधियां तेज रहीं। मुख्यमंत्री आवास में जनता दल यूनाइटेड (JDU) विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें सर्वसम्मति से नीतीश कुमार को एक बार फिर विधायक दल का नेता चुन लिया गया। बैठक के बाद जदयू के वरिष्ठ नेता श्याम रजक ने साफ किया कि मुख्यमंत्री पद के लिए पार्टी की पहली और अंतिम पसंद केवल नीतीश कुमार ही हैं।
वहीं दूसरी ओर, भाजपा कार्यालय में भी विधायकों की एक अहम बैठक हुई। इस बैठक में भाजपा ने बड़ा दांव खेलते हुए सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता और विजय सिन्हा को उपनेता चुना है। इसका सीधा मतलब है कि नई सरकार में ये दोनों नेता उपमुख्यमंत्री (Deputy CM) की जिम्मेदारी संभालेंगे। इस बात की आधिकारिक घोषणा भाजपा के वरिष्ठ नेता केशव प्रसाद मौर्य ने की।
शाम को एनडीए की संयुक्त बैठक
नई सरकार के गठन की प्रक्रिया को अंतिम रूप देने के लिए आज दोपहर 3:30 बजे विधानसभा के सेंट्रल हॉल में एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) की संयुक्त बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में भाजपा, जदयू, हम (HAM) और एलजेपी (रामविलास) के सभी नवनिर्वाचित विधायक शामिल होंगे। बैठक में नीतीश कुमार, चिराग पासवान, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा जैसे बड़े नेता मौजूद रहेंगे, जहां औपचारिक रूप से एनडीए के नेता का चुनाव किया जाएगा।
अमित शाह का पटना दौरा
इस सियासी घटनाक्रम के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भी आज पटना पहुंचने की खबर है। बताया जा रहा है कि वे नई सरकार के गठन और शपथ ग्रहण समारोह से पहले भाजपा की बैठक में शामिल हो सकते हैं। भाजपा विधायक मनोरमा देवी ने इस मौके पर खुशी जताते हुए कहा कि यह बिहार के लिए एक बहुत अच्छा दिन है और नीतीश कुमार एक अभिभावक के रूप में राज्य का कल्याण करेंगे।
जानें पूरा मामला
बिहार में पिछले कुछ समय से चल रही राजनीतिक उठापटक के बाद आज नई सरकार की तस्वीर साफ हो गई है। नीतीश कुमार ने महागठबंधन से अलग होकर एनडीए के साथ मिलकर सरकार बनाने का फैसला किया है। इसी कड़ी में आज विधायक दल की बैठकें हुईं और नए नेतृत्व का चुनाव किया गया। सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को आगे कर भाजपा ने भी अपने जातीय और क्षेत्रीय समीकरणों को साधने की कोशिश की है।
मुख्य बातें (Key Points)
-
नीतीश कुमार को जदयू विधायक दल का नेता चुना गया, वे फिर बनेंगे मुख्यमंत्री।
-
भाजपा के सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा बिहार के नए उपमुख्यमंत्री होंगे।
-
केशव प्रसाद मौर्य ने भाजपा विधायक दल के नेता और उपनेता के नाम का ऐलान किया।
-
आज शाम विधानसभा के सेंट्रल हॉल में एनडीए की संयुक्त बैठक होगी।






