बिहार, 06 जुलाई (The News Air): बिहार के पटना और गोपालगंज जिलों में दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक पुलिस उपनिरीक्षक समेत पांच लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
बिहार पुलिस की ओर से जारी बयान के अनुसार, “बृहस्पतिवार अपराह्व करीब तीन बजे गोपालगंज जिले के फुटनीगंज इलाके के पास माल से लदा एक ट्रक उस कार के ऊपर पलट गया।’’
बयान के अनुसार, ‘‘ इस हादसे में कार में सवार महिला उपनिरीक्षक सतीभा कुमारी और उनका चालक मनंजय कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना उस समय हुई जब महिला अधिकारी ड्यूटी पर थीं।”
बयान के मुताबिक, फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।
पटना के बाहरी इलाके पुनपुन में हुई एक अन्य दुर्घटना में एक तेज रफ्तार कार ने एक बाइक को टक्कर मार दी, जिससे दो बच्चों की मौत हो गई।
पुलिस अधिकारी ने बताया, “यह घटना शुक्रवार सुबह उस समय हुई जब बबलू प्रसाद यादव अपने बच्चों को लेकर मसौढ़ी इलाके की ओर जा रहे थे।