Bigg Boss OTT: वो 5 कंटेस्टेंट जिन्होंने अपने गुस्से से सलमान खान को भी हैरान कर दिया

0

सलमान खान का शो बिग बॉस काफी समय से सुर्खियों में रहा है और अब ये शो OTT प्लेटफॉर्म पर भी खूब पॉपुलैरिटी हासिल कर रहा है. बिग बॉस ओटीटी का तीसरा सीजन खत्म होने की कगार पर है. शो में अब सिर्फ 3 कंटेस्टेंट बचे हैं जिसमें से किसी एक के हाथ में बिग बॉस ओटीटी के तीसरे संस्करण की ट्रॉफी आएगी. इस बार शो में बॉलीवुड एक्टर रणवीर शौरी ने परफॉर्म किया था और वे फिनाले तक भी पहुंच गए हैं. माहौल तो इस बार अरमान मलिक और उनकी दोनों पत्नियों ने बनाया. लेकिन बिग बॉस के इतिहास में ऐसा कई दफा देखने को मिला कि कंटेस्टेंट ने अपने गुस्से से अलग ही माहौल बना दिया. ऐसा माहौल कि क्या सलमान खान, क्या बिग बॉस, सभी के लिए टैकल करना मुश्किल हो गया.

इमाम सिद्दीकी

इमाम सिद्दीकी की बात करें तो वे एक एक्टर और स्टाइलिश हैं और वे सलमान खान के पॉपुलर शो बिग बॉस के 6वें सीजन में नजर आए थे. इस शो में काफी कॉन्ट्रोवर्सीज देखने को मिली थीं. खासकर इमाम और आशका गोराडिया के बीच की लड़ाई खूब सुर्खियों में रही थीं. वहीं वे खुद सलमान खान से भी भिड़ गए थे. ये बातें इमाम के खिलाफ गई थीं और उन्हें शो से बाहर का भी रास्ता दिखा दिया गया था.

डॉली बिंद्रा

डॉली बिंद्रा को बिग बॉस शो की अबतक की सबसे टफ कंटेस्टेंट माना जाता है. उन्होंने अपने करियर में कई फिल्में भी की हैं लेकिन इसके बाद भी उनकी पॉपुलैरिटी बिग बॉस से ही बढ़ी. बात-बात पर बाप पर मत जाना कहने वाली डॉली ने बिग बॉस 4 में पार्टिसिपेट किया था और पूरे शो में उनका अलग ही खौफ देखने को मिला था. डॉली शो जीत तो नहीं पाई थीं लेकिन उन्होंने शो में फैंस का भरपूर एंटरटेनमेंट किया था.

प्रियंका जग्गा

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की पर्सनालिटी काफी तगड़ी रही है और इंडस्ट्री में सभी उनसे खौफ खाते हैं. लेकिन बिग बॉस 5 में पूजा मिश्रा ने सभी हदें पार कर दी थीं. एक्ट्रेस ने सीधा सलमान खान से टक्कर ली थी. उनकी ये फाइट देशभर में सुर्खियों में रही थी.

अरमान कोहली

अरमान कोहली की बात करें तो वे फिल्म डायरेक्टर राजकुमार कोहली के बेटे हैं और उन्होंने कई सारी फिल्मों में काम भी किया है. अरमन ने बिग बॉस के सातवें सीजन में पार्टिसिपेट किया था. वे अपने गुस्से के लिए जाने जाते थे और अपने गुस्से से ही उन्होंने पॉपुलैरिटी हासिल की. कई सारे कंटेस्टेंट्स से ने पंगा लेते नजर आए थे.

ओम स्वामि

बिग बॉस के 10वें सीजन में ओम स्वामि ने पार्टिसिपेट किया था और उन्हें इस शो के अब तक के सबसे कॉन्ट्रोवर्सियल कंटेस्टेंट्स में से एक माना जाता है. घर में सभी कंटेस्टेंट्स के साथ उनकी बहस देखने को मिली थी. अब वे इस दुनिया में नहीं रहे.

एल्विश यादव

यूट्यूबर एल्विश यादव इस लिस्ट में सबसे फ्रेश नाम हैं. वे बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर भी हैं. एल्विश कई वजह से शो में चर्चा में रहे. शुरू से ही वे कई सारे कंटेस्टेंट्स पर हावी होते नजर आए. सबसे यूनिक बात तो एल्विश के साथ ये रही कि बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद उनकी कॉन्ट्रोवर्सी और भी बढ़ गईं.

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments