मुंबई, 21 अक्टूबर (The News Air): कलर्स टीवी के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ के लेटेस्ट ‘वीकेंड का वार’ में सलमान खान ने खुद को ‘लाइफ कोच’ बताने वाले आरफीन खान की जमकर क्लास लगाई. सलमान की बातों से आरफीन से ज्यादा उनकी पत्नी सारा खान नाराज नजर आ आईं. लेकिन ‘वीकेंड का वार’ के दूसरे एपिसोड में सलमान ने सारा और आरफीन के साथ सभी कंटेस्टेंट से मजेदार बातें करते हुए माहौल को हल्का करने की कोशिश की. इस हंसी-मजाक के बीच बिग बॉस में बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुईं टीवी एक्ट्रेस चाहत पांडे ने सलमान को शादी के लिए प्रपोज कर डाला.
जब सलमान खान ने चाहत पांडे से पूछा कि आपने इस शो में कई बार कहा है कि आपको शादी करनी है. तो आप हमें बताइए कि आपको आपके होने वाले पति में कौन-सी क्वालिटी चाहिए और ये क्वालिटी आपको आपके साथी घरवालों में से ही चुननी होंगी. सलमान के सवाल का जवाब देते हुए चाहत ने कहा कि उन्हें अपने होने वाले पति में करणवीर मेहरा की फिटनेस, अविनाश का डांस और विवियन के बाल चाहिए. उनकी बातें सुनकर करणवीर मेहरा ने चाहत से कहा कि आपने हमारी क्वालिटी तो बता दी. लेकिन आपने ये नहीं बताया कि आपको सलमान सर की कौन-सी क्वालिटी चाहिए.
Y’ALL CHAHAT PANDEY LITERALLY ATE HIM UP 😭🔥 ” Tum 3 mahine tikoge tab na”!! #BiggBoss18 pic.twitter.com/8wWoF2uTcV
— 𝐕. (@whenvsayshii) October 18, 2024
सलमान ने दिया जवाब
करणवीर की बात सुनकर चाहत पांडे ने सलमान खान को नेशनल टीवी पर प्रपोज करते हुए कहा कि सर आप ही मुझसे शादी कीजिए. उनका ये प्रपोजल सुनकर सलमान उन्हें बोले, “ये जितनी क्वालिटी आपने अभी बताई हैं ना, जो आपको आपके फ्यूचर पार्टनर में चाहिए. इनमें से एक भी मेरे पास नहीं है और सबसे जरूरी बात आपकी मम्मी और मेरी बिलकुल भी नहीं जमेगी.” उनका जवाब सुनकर चाहत ने कहा कि सर वो बाद में मान जाएंगी. शादी के बाद सब कुछ ठीक हो जाता है.
#ChahatPandey was hungry, so she was making food for herself, but the HMs tortured her so much, both physically and mentally, just for that. They said all sorts of things to her, yet Chahat stood up for herself and fought against all of them. LONE WARRIOR CHAHAT #BigBoss18 pic.twitter.com/eZDnDp2HnJ
— RJ Creations (@Kriti_40) October 18, 2024
हेमा शर्मा हुईं एलिमिनेट
वीकेंड का वार के दूसरे एपिसोड के आखिर में बिग बॉस की तरफ से इविक्टेड कंटेस्टेंट के नाम की घोषणा की गई. बिग बॉस ने कहा कि जनता का कम वोट मिलने की वजह से हेमा शर्मा को शो से बाहर किया जा रहा है. हेमा शर्मा के साथ शिल्पा शिरोडकर, करणवीर मेहरा, रजत दलाल, ,मुस्कान बामने, तेजिंदर बग्गा जैसे कई कंटेस्टेंट शो से बाहर होने के लिए नॉमिनेट हुए थे.