Bigg Boss 18 : आप ही मुझसे शादी कर लो…

0

मुंबई, 21 अक्टूबर (The News Air): कलर्स टीवी के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ के लेटेस्ट ‘वीकेंड का वार’ में सलमान खान ने खुद को ‘लाइफ कोच’ बताने वाले आरफीन खान की जमकर क्लास लगाई. सलमान की बातों से आरफीन से ज्यादा उनकी पत्नी सारा खान नाराज नजर आ आईं. लेकिन ‘वीकेंड का वार’ के दूसरे एपिसोड में सलमान ने सारा और आरफीन के साथ सभी कंटेस्टेंट से मजेदार बातें करते हुए माहौल को हल्का करने की कोशिश की. इस हंसी-मजाक के बीच बिग बॉस में बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुईं टीवी एक्ट्रेस चाहत पांडे ने सलमान को शादी के लिए प्रपोज कर डाला.

जब सलमान खान ने चाहत पांडे से पूछा कि आपने इस शो में कई बार कहा है कि आपको शादी करनी है. तो आप हमें बताइए कि आपको आपके होने वाले पति में कौन-सी क्वालिटी चाहिए और ये क्वालिटी आपको आपके साथी घरवालों में से ही चुननी होंगी. सलमान के सवाल का जवाब देते हुए चाहत ने कहा कि उन्हें अपने होने वाले पति में करणवीर मेहरा की फिटनेस, अविनाश का डांस और विवियन के बाल चाहिए. उनकी बातें सुनकर करणवीर मेहरा ने चाहत से कहा कि आपने हमारी क्वालिटी तो बता दी. लेकिन आपने ये नहीं बताया कि आपको सलमान सर की कौन-सी क्वालिटी चाहिए.

सलमान ने दिया जवाब

करणवीर की बात सुनकर चाहत पांडे ने सलमान खान को नेशनल टीवी पर प्रपोज करते हुए कहा कि सर आप ही मुझसे शादी कीजिए. उनका ये प्रपोजल सुनकर सलमान उन्हें बोले, “ये जितनी क्वालिटी आपने अभी बताई हैं ना, जो आपको आपके फ्यूचर पार्टनर में चाहिए. इनमें से एक भी मेरे पास नहीं है और सबसे जरूरी बात आपकी मम्मी और मेरी बिलकुल भी नहीं जमेगी.” उनका जवाब सुनकर चाहत ने कहा कि सर वो बाद में मान जाएंगी. शादी के बाद सब कुछ ठीक हो जाता है.

हेमा शर्मा हुईं एलिमिनेट

वीकेंड का वार के दूसरे एपिसोड के आखिर में बिग बॉस की तरफ से इविक्टेड कंटेस्टेंट के नाम की घोषणा की गई. बिग बॉस ने कहा कि जनता का कम वोट मिलने की वजह से हेमा शर्मा को शो से बाहर किया जा रहा है. हेमा शर्मा के साथ शिल्पा शिरोडकर, करणवीर मेहरा, रजत दलाल, ,मुस्कान बामने, तेजिंदर बग्गा जैसे कई कंटेस्टेंट शो से बाहर होने के लिए नॉमिनेट हुए थे.

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments