Bigg Boss 18: ईशा सिंह ने राशन के लिए जलाई मां की शॉल, अविनाश मिश्रा ने पलटा खेल, दोस्ती में आई दरार

0

Bigg Boss 18 Rift in  between Avinash Mishra and Isha Singh : बिग बॉस 18 में इन दिनों घरवालों का मिजाज गर्माया हुआ है. बिग बॉस 18 के गुरुवार के एपिसोड में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। जहां टास्क पूरा करने और राशन पाने के लिए घर के कंटेस्टेंट्स ने अपने सबसे करीबी चीजों की कुर्बानी दे दी। इसके बाद भी कुछ लोगों को खाना नहीं मिला। लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान तब गया जब लेटेस्ट एपिसोड में कथित कपल अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह के बीच प्यार और दोस्ती में दरार आ गई। जी हां! जिस शख्स से ईशा सिंह के प्यार की चर्चा है, उसने ईशा को रुला दिया है। 

अविनाश और ईशा सिंह के बीच प्यार के चर्चे सिर्फ शो के बाहर ही नहीं बल्कि शो के कंटेस्टेंट्स के बीच भी खूब हुए। अविनाश ने काफी वक्त जेल में बिताया। इस दौरान ईशा और उनकी दोस्त एलिस भी अविनाश को कंपनी देने के लिए पूरे वक्त जेल के बाहर बैठी रहीं। इसके बाद सोशल मीडिया पर अविनाश और ईशा के बीच प्यार के चर्चे भी शुरू हो गए। लेकिन गुरुवार को दोनों के बीच तकरार देखने को मिली। ईशा सिंह ने जेल में बंद और राशन बांटने के अधिकार वाले अविनाश से पनीर, आटा और कॉफी मांगी थी। लेकिन अविनाश ने अपनी दोस्त पर जरा भी रहम नहीं दिखाया। ईशा ने अपनी मां की पसंदीदा शॉल की भी कुर्बानी दे दी। इसके बाद भी अविनाश ने उन्हें पनीर और कॉफी नहीं दी। उन्होंने सिर्फ आटे का एक पैकेट थमा दिया। इसके बाद ईशा सिंह को काफी बुरा लगा और वो खूब रोईं।

गुरुवार को बिग बॉस ने शुक्रवार को प्रीमियर होने वाले एपिसोड की झलकियां भी दिखाईं। इस झलक में दिखाया गया कि शो के 3 कंटेस्टेंट में से किसी एक को घर से बाहर जाना पड़ेगा। इन कंटेस्टेंट के नाम हैं मुस्कान, तेजिंदर बग्गा और सारा। इन तीनों में से कोई एक घर से बाहर होने वाला है। हालांकि, अभी तक नाम कन्फर्म नहीं हुआ है। लेकिन शुक्रवार को कोई एक कंटेस्टेंट घर को अलविदा कहने वाला है।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments