Bigg Boss 16 Winner: कौन हैं बिग बॉस 16 के विनर MC Stan? जानें गर्लफ्रेंड ‘बूबा’ से लेकर नेटवर्थ के बारे में

0
Bigg Boss 16 Winner
Bigg Boss 16 Winner: कौन हैं बिग बॉस 16 के
Bigg Boss 16 winner MC Stan

सलमान खान के शो बिग बॉस 16 में एमसी स्टैन विनर बन गए. एमसी स्टैन के जीतते ही ट्विटर पर उनके चाहने वाले रिएक्ट करने लगे. यूजर्स मीम्स और वीडियोज शेयर कर सिंगर को जीत की बधाई दे रहे है.

Bigg Boss 16 winner MC Stan

एमसी स्टैन ने शिव ठाकरे को पीछे छोड़ते हुए बिग बॉस 16 जीता. स्टैन को विनिंग ट्रॉफी, 31,80,000 रुपये नकद पुरस्कार और Hyundai Grand i10 Nios मिला. टॉप 5 में प्रियंका चाहर चौधरी, शालीन भनोट, शिव ठाकरे, अर्चना गौतम और एमसी थे.

Bigg Boss 16 winner MC Stan

एमसी स्टैन वैसे तो रैपर्स के बीच काफी पॉपुलर है, लेकिन बिग बॉस 16 में आने के बाद उनकी लोकप्रियता तेजी से बढ़ी. आज इंस्टाग्राम पर उन्हें 8.1 मिलियन लोग फॉलो करते है. उनकी फैन फॉलोइंग उनके विनर बनने के बाद तेजी से बढ़ रही है.

Bigg Boss 16 winner MC Stan

23 साल के एमसी स्टैन पुणे के एक मिडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखते है. वो पुणे के बस्ती में रहते थे. उनका असली नाम अल्ताफ शेख है. एमसी का एलबम तड़ीपार और इंसान को काफी लोकप्रियता मिली थी, जिसने उन्हें काफी पॉपुलर कर दिया.

Bigg Boss 16 winner MC Stan

एमसी स्टैन ने 12 साल की उम्र में कव्वाली गाना शुरू कर दिया था. धीरे-धीरे उनकी दिलचस्पी रैप म्यूजिक की ओर बढ़ने लगी. आज वो एक पॉपुलर रैपर, म्यूजिक कंपोजर और सॉन्ग राइटर है. उनके गाने लोगों को काफी पसन्द आते है.

Bigg Boss 16 winner MC Stan

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एमसी स्टैन के पास एक बार जब पैसे खत्म हो गए थे तब उन्होंने सड़कों पर रात गुजारा था. एमसी के गाने ‘समझ मेरी बात को’ और ‘अस्तगफिरुल्लाह’ में उनके संघर्ष की कहानी साफ दिखती है. आज उनकी नेट वर्थ 15-20 करोड़ रुपये है.

Bigg Boss 16 winner MC Stan

रैपर एमसी स्टेन की गर्लफ्रेंड का नाम बूबा है. बूबा का असली नाम अनम शेख है, उनकी उम्र 24 साल है. बूबा ने एमसी के लिए बिग बॉस के घर में अपने कपड़े भेजे थे.

Bigg Boss 16 winner MC Stan

बिग बॉस 16 में एमसी ने बताया था कि बूबा को पहली बार देखते ही उन्हें उनसे प्यार हो गया था. रैपर ने बताया था कि जब बूबा के माता-पिता उनके रिश्ते के लिए नहीं मान रहे थे, तो वो 30-40 लोगों को लेकर उनके घर गए. जिसके बाद वो लोग मान गए.

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments