Bigg Boss 16: कभी सोडा बेचने का काम करते थे Shalin Bhanot, आज बिग बॉस के टॉप 5 फाइनलिस्ट में से हैं एक

0
Bigg Boss 16
Bigg Boss 16: कभी सोडा बेचने का काम करते थे
shalin Bhanot

शालीन भनोट इन-दिनों बिग बॉस के घर में धमाल मचा रहे हैं. उनकी एक्टिंग या फिर यूं कहे ओवर एक्टिंग हर फ्रेम में अपना जलवा दिखाते हुए उन्होंने टॉप 5 में अपनी जगह बनाई है. अब एक्टर इस सीजन के विनर बनना चाहते हैं, लेकिन वह ट्रॉफ तक पहुंच पाएंगे या नहीं ये तो 12 फरवरी को ही पता चलेगा.

shalin Bhanot

शालीन की पर्सनल लाइफ की बात करें तो एक्टर का करियर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है. शालीन मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक छोटे से शहर से ताल्लुक रखते हैं. शालीन ने अपनी शिक्षा पूरी की, बाद में सेल्स में नौकरी करने लगे, बाद में पॉलेट मनी के लिए वह सोडा की बोतलें बेचना शुरू कर दिया.

shalin Bhanot

शालीन एक जाने-माने कारोबारी परिवार से आते हैं और उनके दो भाई-बहन हैं. उन्होंने पापा का बिजनेस न संभाल कर एक्टिंग के तरफ चले गए. फिक्शन और नॉन-फिक्शन को लेकर उन्होंने 30 से अधिक शो में काम किया.

shalin Bhanot

शालीन की पहली टेलीविजन उपस्थिति एमटीवी रोडीज पर थी. इसके अलावा उन्होंने कुलवधु, गृहस्थी, सात फेरे सलोनी का सफर, और नागिन 4 जैसे शोज में काम कर चुके हैं.

shalin Bhanot

बहुत से लोग नहीं जानते कि अभिनेता ने प्यारे मोहन में विवेक ओबेरॉय, ईशा देओल और अमृता राव के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की. अभिनेता लगभग दो दशकों से मनोरंजन व्यवसाय में हैं और उन्होंने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं.

shalin Bhanot

साल 2008 में, वह अपनी एक्स वाइफ दलजीत कौर के साथ रियलिटी शो “नच बलिए सीजन 4” में दिखाई दिए. हालांकि बाद में दोनों के बीच कोई मनमुटाव हो गया और उन्होंने तलाक लेने का फैसला किया.

shalin Bhanot

शालीन को महंगी कारों और मोटरसाइकिलों का काफी शौक है. वह ऑडी, बीएमडब्ल्यू और अन्य सहित कई लग्जरी कारों और मोटरसाइकिलों के मालिक हैं. शालीन फिटनेस के दीवाने हैं, वह बिग बॉस में भी अपने एब्स फ्लॉन्ट करते दिखाई देते हैं.

shalin Bhanot

अभिनेता को चिकन खाना काफी ज्यादा पसंद है. वह नई-नई जगह पर घूमने के काफी शौकीन है. शालीन की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. बिग बॉस के बाद उनकी एक मिलियन से फैमिली हो चुकी है.

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments