Bigg Boss 16: पांचों फाइनलिस्ट में से कौन करेगा खतरों के खिलाड़ी में एंट्री,प्रोमो में दमदार दिखे रोहित शेट्टी

0
Bigg Boss 16
Bigg Boss 16: पांचों फाइनलिस्ट में से कौन करेगा खतरों

Bigg Boss 16: सलमान खान का रियेलिटी शो बिग बॉस 16 अपने अंतिम चरण में है और अगले तीन दिनों के भीतर शो को 16वें सीजन का विनर मिल जायेगा. पूरा सीजन विवादों और चुनौतियों से भरा रहा. शो के ग्रैंड फिनाले के एपिसोड में दर्शकों के लिए ढेरों सरप्राइज हैं. शो को पांच फाइनलिस्ट मिल चुके हैं जिनमें प्रियंका चाहर चौधरी, शालिन भनोट, एमसी स्टेन, शिव ठाकरे और अर्चना गौतम शामिल हैं. वहीं इसमें खतरों के खिलाड़ी ट्विस्ट भी है.

खतरों के खिलाड़ी के लिए एक प्रतियोगी होगा सेलेक्ट

बिग बॉस 16 के ग्रैंड फिनाले में खतरों के खिलाड़ी होस्ट रोहित शेट्टी भी धमाकेदार एंट्री करनेवाले हैं. पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, रोहित खतरों के खिलाड़ी के अगले सीजन के लिए टॉप 5 में से एक प्रतियोगी को अपने शो के लिए सेलेक्ट करेंगे. इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है कि कंटेस्टेंट्स को फिनाले एपिसोड्स के दौरान ही ये मौका मिलेगा. माना जा रहा है कि रोहित शेट्टी अर्चना गौतम और शिव ठाकरे में से किसी एक को चुन सकते हैं.

इस कंटेस्टेंट को भी मिला मौका

बिग बॉस 16 के कई कंटेस्टेंट को कई बड़े मौके हाथ लगे हैं. निमृत कौर अहलूवालिया ने एकता कपूर का एलएसडी 2 हासिल किया है. वहीं अंकित गुप्ता और गौतम सिंह विग अपने नए शो जुनूनियत के ऑनएयर होने का इंतजार कर रहे हैं. अब्दु रोज़िक भी कथित तौर पर बिग ब्रदर यूके में अभिनय करेंगे.

शालीन भनोट को भी मिला मौका

कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि एकता कपूर जब हाल ही में बिग बॉस 16 के घर में आईं तो वो शालीन भनोट के अभिनय कौशल से प्रभावित हुईं. इस वजह से शालिन को अब ब्यूटी एंड द बीस्ट के हिंदी रीमेक में मुख्य भूमिका निभाने के लिए फाइनल किया गया है. कथित तौर पर टीना दत्ता को एक बड़े बजट की साउथ फिल्म भी मिली है.

12 फरवरी को होगा फिनाले

गौरतलब है कि बिग बॉस 16 का प्रसारण 1 अक्टूबर से शुरू हुआ था जिसमें 17 प्रतियोगी शामिल हुए थे. कई वाईल्ड कार्ड एंट्री भी हुई. अब शो का ग्रैंड फिनाले 12 फरवरी को है और इसी दिन दर्शकों के सामने इस सीजन का विनर होगा.

https://twitter.com/enocint_boy/status/1623745644426059777
0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments