शपथ ग्रहण से पहले बड़ी हलचल

0

हरियाणा, 16 अक्टूबर (The News Air): हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. मुख्यमंत्री से लेकर कैबिनेट के चेहरे तय होना बाकी है. लेकिन इससे पहले सीएम पद पर फंसी पेंच को सुलझाने की कोशिश की जा रही है और इसके लिए पार्टी आलाकमान हरियाणा पहुंच रहे हैं. आज हरियाणा के पंचकुला में विधायक दल की बैठक होने जा रही है, जिसमें पार्टी के टॉप लीडर्स शामिल होने वाले हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव सहित कई नेता मीटिंग में शामिल होने वाले हैं, जिसमें सीएम पद के लिए चेहरा तय किया जाएगा. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी भी रहेगी.

– नायब सैनी प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल बडोली के साथ सीएलपी बैठक में पहुंचे.

सैनी ने कहा था- संसदीय बोर्ड तय करेगा CM
9 अक्टूबर को नायब सिंह सैनी ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी. उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की थी. हालांकि, जब पीएम मोदी से मुलाकात और अगले सीएम को लेकर जब उनसे सवाल किया गया था तो नायब सिंह सैनी ने कहा था कि यह संसदीय बोर्ड तय करेगा.

हरियाणा में बीजेपी की हैट्रिक
हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 90 में से 48 सीटें मिली हैं, जबकि कांग्रेस को 37 सीट मिली है. बीजेपी ने लगातार तीसरी बार राज्य में अपना कब्जा जमाया है. हरियाणा में बीजेपी ने हैट्रिक लगा दी है. ये अपने आप में रिकॉर्ड है, क्योंकि हरियाणा में कभी भी कोई पार्टी लगातार तीसरी बार चुनाव नहीं जीती है. इतना ही नहीं, हरियाणा के इतिहास में बीजेपी का ये अब तक की सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस भी हैं. बीजेपी इससे पहले कभी भी इतनी ज्यादा सीटें नहीं जी सकी है. इस बार बीजेपी ने 2014 और 2019 से भी बड़ी जीत हासिल करते हुए 48 सीटें जीत ली हैं. 2014 में बीजेपी ने 47 और 2019 में 40 सीटें जीती थीं.

वहीं, नतीजों से पहले तक कांग्रेस की वापसी का अनुमान लगाया जा रहा था. लेकिन कांग्रेस इस बार 37 सीटें ही जीत सकी. 2 सीटें इनेलो को मिली हैं. वहीं, तीन निर्दलीय उम्मीदवार जीते हैं. तीनों निर्दलीयों ने बीजेपी को समर्थन दे दिया है.

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments