चंडीगढ़ (Chandigarh), 17 जनवरी (The News Air): शिरोमणी अकाली दल (Shiromani Akali Dal) ने शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) की मतदाता सूची में हो रही धांधली के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है। पार्टी ने सभी एसजीपीसी (SGPC) सदस्यों को 21 जनवरी को चंडीगढ़ स्थित पार्टी मुख्यालय में एक आपात बैठक (Emergency Meeting) के लिए बुलाया है। यह बैठक दोपहर 1:30 बजे शुरू होगी और इसकी अध्यक्षता पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष सरदार बलविंदर सिंह भूंदड़ (Balwinder Singh Bhundar) करेंगे।
इस बैठक में एसजीपीसी अध्यक्ष सरदार हरजिंदर सिंह धामी (Harjinder Singh Dhami), शिरोमणी अकाली दल के पूर्व अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) समेत संसदीय बोर्ड के सभी सदस्य शामिल होंगे।
फर्जी वोट और धांधली पर मंथन : पार्टी प्रवक्ता और सचिव डॉ. दलजीत सिंह चीमा (Dr. Daljit Singh Cheema) ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार के आदेशों पर शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की वोटर लिस्ट (Voter List) में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की गई है।
डॉ. चीमा ने कहा, “जो वोट पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जमा किए थे, उन्हें सूची से हटा दिया गया है। इसके बदले ‘सिंह’ और ‘कौर’ के नाम से बिना फोटो के फर्जी वोट जोड़े गए हैं।”
गुरुद्वारा चुनाव आयोग के समक्ष सबूत पेश करेंगे : उन्होंने बताया कि 23 जनवरी, जो दावे और आपत्तियां दर्ज कराने की अंतिम तिथि है, उससे पहले पार्टी पूरी तैयारी के साथ गुरुद्वारा चुनाव आयोग (Gurdwara Election Commission) के समक्ष गड़बड़ी के सबूत पेश करेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी सभी फर्जी वोटों को रद्द करवाने के लिए सख्त कदम उठाएगी।
सभी SGPC सदस्यों से अपील : डॉ. चीमा ने एसजीपीसी के सभी सदस्यों से अपील की है कि वे अपने हलकों की मतदाता सूचियों (Voter Lists) की जांच करें और फर्जी वोटिंग के मामलों को सामने लाएं।
बैठक का महत्व : पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि यह बैठक न केवल धांधली को उजागर करने का मंच बनेगी, बल्कि भविष्य में ऐसी गड़बड़ियों को रोकने के लिए रणनीति भी तैयार की जाएगी।
अकाली दल का बड़ा कदम : यह बैठक SGPC चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने की दिशा में शिरोमणी अकाली दल का एक महत्वपूर्ण कदम है। पार्टी ने स्पष्ट किया है कि वह किसी भी तरह की धांधली को बर्दाश्त नहीं करेगी और सिख समुदाय के अधिकारों की रक्षा के लिए हरसंभव प्रयास करेगी।