नई दिल्ली, 26 अगस्त (The News Air): दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार को आम आदमी पार्टी की बड़ी और अहम बैठक हुई। पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की अध्यक्षता में हुई बैठक में सभी प्रमुख नेता शामिल हुए। इस दौरान देश की मौजूदा राजनीति के साथ ही दिल्ली की एक-एक विधानसभा को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक के बाद पार्टी ने ऐलान किया कि एक सितंबर से दिल्ली में ‘आपका विधायक-आपके द्वार’ कैंपेन की शुरूआत की जाएगी। इस कैंपेन के साथ मनीष सिसोदिया की चल रही पदयात्रा भी जारी रहेगी। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) डॉ. संदीप पाठक ने कहा कि ‘आपके विधायक-आपके द्वार’ कैंपेन में हमारे विधायक मंडल व बूथ स्तर पर सभाएं कर अपने काम पर बात करेंगे और भाजपा द्वारा दिल्ली की जनता के साथ किए जा रहे षड़यंत्र को भी उजागर करेंगे। मनीष सिसोदिया की पदयात्रा में उमड़ रही जनता भी कह रही है कि भाजपा अन्याय कर रही है। पूरी दिल्ली की जनता आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल के साथ खड़ी है।
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एंव पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की अध्यक्षत में यह बैठक संपन्न हुई। सोमवार को दोपहर करीब 12 बजे शुरू हुई बैठक कई घंटों तक चली। बैठक में सभी नेताओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए और विधानसभा चुनाव में सारे रिकॉर्ड तोड़ने को लेकर रणनीति बनाई गई। इस दौरान वरिष्ठ नेता एवं सांसद संजय सिंह, दिल्ली प्रदेश संयोजक एवं कैबिनेट मंत्री गोपाल राय, मंत्री सौरभ भारद्वाज, आतिशी, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन, मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़, विधायक दुर्गेश पाठक, कुलदीप कुमार, संजीव झा समेत अन्य प्रमुख नेता मौजूद रहे।
दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर हुई मैराथन बैठक के बारे में बताते हुए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) एवं सांसद डॉ. संदीप पाठक ने जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिप्रेक्ष्य में विस्तार से विचार-विमर्श हुआ। दिल्ली और देश से संबंधित राजनीतिक परिप्रेक्ष्य और गवर्नेंस के मुद्दे पर एक-एक विधानसभा को लेकर चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया की चल रही पदयात्रा का काफी सकारात्मक असर पड़ रहा है। दिल्ली की जनता में पदयात्रा को लेकर काफी अच्छा रिस्पॉस है। कहीं पर भी मनीष सिसोदिया जा रहे हैं, उनकी पदयात्रा में जनता उमड़-उमड़ कर आ रही है। दिल्ली की जनता कह रही है कि आपके साथ अन्याय हो रहा है। भाजपा ने आपके साथ अन्याय किया है। पूरी दिल्ली की जनता आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल के साथ पूरी ताकत के साथ खड़ी है।
डॉ. संदीप पाठक ने कहा कि मनीष सिसोदिया की पदयात्रा आगे भी जारी रहेगी। इसके साथ ही आम आदमी पार्टी अपने चुनावी कैंपेन को भी और तेज करेंगे। एक सितंबर से दिल्ली में ‘‘आपका विधायक- आपके द्वार’’ कैंपेन की शुरूआत करेंगे। कैंपेन में मंडल और बूथ स्तर पर आम आदमी पार्टी के विधायक जाएंगे और सभाएं करेंगे। इन सभाओं में विधायक मौजूदा राजनीतिक परिस्थिति और अपने काम पर बात करेंगे। जिस तरह से भाजपा दिल्ली की जनता के साथ षड़यंत्र कर रही है, उसको भी उजागर किया जाएगा। एक सितंबर से शुरू हो रहे ‘आपका विधायक-आपके द्वार’ कैंपेन को धीरे-धीरे तेज किया जाएगा।
आम आदमी पार्टी के पांच पार्षदों को भाजपा में शामिल होने के सवाल पर डॉ’ संदीप पाठक ने कहा कि हमारी ताकत जनता से है। भाजपा की पूरी राजनीति ही यही है कि चुनाव से पहले वो षड़यंत्र और गंदी राजनीति करके जीतती है और अगर भाजपा चुनाव हार जाती है तो फिर वो पार्टियों के नेताओं को खरीदने और तोड़ने की कोशिश करती है। हमारे लिए यह संषर्घ का समय है। हमोर जितने भी संघर्षशील लोग हैं, वो सारे आम आदमी पार्टी के साथ पूरी मजबूती के साथ जुड़े हुए हैं। भाजपा अपना काम करती रहेगी। लेकिन इससे उसको कोई फायदा नहीं होने वाला है। बल्कि उसको नुकसान ही होगा। भाजपा की नीयत में ही यह लिखा हुआ है। भाजपा अब अपना पीक देख चुकी है और अब उसका धीरे-धीरे पतन होगा। हमारी ताकत जनता से है। हमने जनता के प्रति काम किया है और जनता का हमारे प्रति पूरा विश्वास है। ‘आपके विधायक-आपके द्वार’ के साथ मनीष सिसोदिया की पदयात्रा के अलावा कई और कैंपेन चलेंगे।