AI Mahabharat Blunder : जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रहे AI आधारित शो ‘महाभारत- एक धर्मयुद्ध’ को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। यूजर्स ने शो के एक सीन में बड़ी चूक पकड़ ली है, जिसमें हस्तिनापुर के महल में आज के जमाने का मॉडर्न फर्नीचर (साइड टेबल) दिखाई दे रहा है।
बीआर चोपड़ा की एपिक महाभारत के बाद कई मेकर्स ने इसे बनाने की कोशिश की, लेकिन कोई उस स्तर तक नहीं पहुंच सका। अब ओटीटी पर बिना एक्टर्स के, पूरी तरह AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) से बनी यह महाभारत आई है, जो आते ही ट्रोल हो रही है।
AI महाभारत का सीन हुआ वायरल
शो का पहला एपिसोड 25 अक्टूबर को स्ट्रीम हुआ था, जिसमें प्रिंस देवव्रत (भीष्म) के जन्म पर फोकस किया गया। एक सीन में मां गंगा, नवजात बच्चे के साथ हस्तिनापुर पैलेस के कमरे में हैं। मेकर्स ने कमरे को प्राचीनकाल के इंटीरियर से मैच करने की कोशिश की, लेकिन वे एक बड़ी गलती कर गए।
मॉडर्न फर्नीचर देख उड़े होश
इस सीन में बेड के बगल में एक मॉडर्न साइड टेबल साफ दिखाई दे रहा है, जिसमें ड्रॉअर भी बने हुए हैं। प्राचीनकाल के उस दौर में यह मॉडर्न फर्नीचर देखकर यूजर्स के होश उड़ गए और उन्होंने तुरंत इसका स्क्रीनशॉट लेकर इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
ट्रोल्स बोले- ‘बस वायरलेस चार्जर की कमी है’
लोग इस ब्लंडर पर जमकर मजे ले रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “अब सीन में बस वायरलेस चार्जर की जरूरत है।” दूसरे ने लिखा, “बेडसाइड टेबल देखकर मेरी हंसी नहीं रुक रही है।”
एक अन्य यूजर ने दावा किया कि एक सीन में दीवार पर टंगी फोटो में एक शख्स ने सूट पहना हुआ था। यूजर्स शो के बजट पर भी सवाल उठा रहे हैं। कई लोगों का कहना है कि यह शो एक ‘मजाक’ है, जिसे सिर्फ फन के लिए देखा जाना चाहिए, जबकि कुछ का कहना है कि महाभारत के आइकॉनिक किरदारों को AI वर्जन में देखकर दुख हो रहा है।
क्या है यह AI महाभारत?
‘महाभारत- एक धर्मयुद्ध’ नाम का यह शो जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रहा है। इसे पूरी तरह AI की मदद से बनाया गया है, जिसमें किसी एक्टर ने काम नहीं किया है। अभी शो के 2 ही एपिसोड आए हैं और इसे इंटरनेट पर मिक्स्ड रिस्पॉन्स मिल रहा है।
मुख्य बातें (Key Points):
- जियो हॉटस्टार का नया शो ‘महाभारत- एक धर्मयुद्ध’ पूरी तरह AI से बना है।
- हस्तिनापुर के एक सीन में मॉडर्न बेडसाइड टेबल दिखने पर शो को ट्रोल किया जा रहा है।
- यूजर्स ने इसे ‘ब्लंडर’ बताया; एक ने कहा- ‘बस वायरलेस चार्जर की कमी है’।
- शो को इंटरनेट पर मिक्स्ड रिस्पॉन्स मिल रहा है, कुछ इसे ‘मजाक’ बता रहे हैं।






