Punjab Two IAS Suspended: पंजाब में मान सरकार का बड़ा एक्शन देखने को मिला है। यहां बड़े औहदे पर बैठे दो आईएएस अधिकारी सस्पेंड कर दिए गए हैं। एक आईएएस का नाम धीरेन्द्र कुमारी तिवारी है। जिनकी तैनाती पंचायत विभाग के प्रमुख सचिव के रूप में थी। वहीं दूसरे आईएएस का नाम गुरप्रीत सिंह खैरा है। जिनकी तैनाती पंचायत विभाग में बतौर निदेशक थी। बताया जा रहा है कि, पंचायत भंग करने के मामले में दोनों अधिकारियों पर यह बड़ी गाज गिरी है। इससे पहले आज सुबह ही पंजाब एंड हरियाणा हाइकोर्ट में मान सरकार ने जानकारी दी थी कि पंचायत भंग नहीं की जा रही है।