वहीं आज मजदूर दिवस के मौके पर मेकर्स ने फिल्म का नया पोस्टर जारी किया है। इस नए पोस्टर में चिरंजीवी कैब ड्राइवर बने कैब में बैठे नजर आ रहे हैं। वो अपने हाथ में चाय का कुल्हड़ लिए चाय की चुस्की लेते दिखाई दे रहे हैं। फिल्म से अलग-अलग पोज में चिरंजीवी का तीन नया पोस्टर रिलीज हुआ है। फिल्म के पोस्टर पर हैप्पी लेबर डे विशेस भी लिखा है।
फिल्म ‘भोला शंकर’ के इस नए पोस्टर को फिल्म के डायरेक्टर मेहर रमेश ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। मेहर रमेश ने पोस्टर को शेयर कर लिखा, “टीम ‘भोला शंकर’ इस मई दिवस पर हर कार्यकर्ता का सम्मान और जश्न मनाती है, 11 अगस्त को सिनेमाघरों में फिल्म रिलीज होगी।”
गौरतलब है कि फिल्म ‘भोला शंकर’ में कीर्ति सुरेश चिरंजीवी की बहन की भूमिका में नजर आएंगी। मेहर रमेश द्वारा निर्देशित और रामब्रह्मम सुनकारा द्वारा प्रोड्यूस ये फिल्म 11 अगस्त, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
కార్మికులు,కర్షకులు, శ్రమ జీవులకు అందరికి మే డే శుభాకాంక్షలు❤️
Team #BholaaShankar honour & celebrate every worker on this #MayDay💥
Releasing in Theatres on AUG 11th🤟🏻
Mega🌟 @KChiruTweets @MeherRamesh @AnilSunkara1 @tamannaahspeaks @KeerthyOfficial @dudlyraj @adityamusic pic.twitter.com/ucgkVGf6tn
— Meher Raamesh (@MeherRamesh) May 1, 2023