राजस्थान, 29 जुलाई (The News Air) : राजस्थान सरकार ने बड़ी सफलता हासिल की है। राज्यभर में फ्री दवाइयां बांटने के मामले में देश में पहले पायदान हासिल किया है। पूरे देश में तारीफ की जा रही है। निशुल्क दवा योजना में अनुमोदित दवाओं की संख्या, उपलब्ध दर संविदा, अलग-अलग चिकित्सा संस्थानों में मेडिसिन की उपलब्धता सहित अन्य मापदंडों को पूरा किया है।
राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन की प्रबंध निदेशक डॉक्टर नेहा गिरी बताती है-“निशुल्क दवा योजना के संचालक को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से यह रैंकिंग जारी की गई। जिसमें जून 2024 में राज्य 76.78 अंको के साथ सबसे आगे रहा है। वही तेलंगाना 75 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर रहा।
डैशबोर्ड के जरिए जुटाई जाती है जानकारी
राज्य में संचालित निशुल्क दवा योजना में 1828 दवाइयां अनुमोदित है। राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन की प्रबंध निदेशक नेहा के अनुसार भारत सरकार द्वारा अप्रैल 2019 में ड्रग्स एवं वैक्सीन डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम डैशबोर्ड का निर्माण करवाया गया। इसके जरिए ही राज्यों में निशुल्क दवा योजनाओं की प्रगति की जानकारी जुटाई जाती है। चिकित्सा संस्थानों की संख्या, दवाओं का स्टॉक, ऑनलाइन आपूर्ति, क्वालिटी चेकिंग, दवाओं के अवधि पार होने का अनुपात, दवा को सप्लाई होने में लगने वाले समय सहित करीब 10 मापदंडों को पूरा करना पड़ता है।