चंडीगढ़ (The News Air) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की तरफ से अपने कैबिनेट मंत्रियों की हंगामी मीटिंग को बुला लिया गया है। मात्र 24 घण्टे के नोटिस को जारी करते हुए शुक्रवार दोपहर 3 बजे मीटिंग को बुलाया गया है। बजट पेश होने के पश्चात यह मीटिंग सिविल सेक्रेटेरियट में होगी।
18 जनवरी 2025: पंचांग, शुभ मुहूर्त, दैनिक राशिफल और विशेष जानकारी
चंडीगढ़, 18 जनवरी (The News Air):- दिनांक: 18 जनवरी 2025, शनिवार तिथि: पंचमी (अहोरात्र तक) पक्ष: कृष्ण माह: माघ...