रोपड़ (The News Air) पंजाब में दमदमी टकसाल के नेताओं को पुलिस ने घरों में नजरबंद कर दिया है। बंदी सिंहों की रिहाई के लिए आज दमदमी टकसाल ने शंभू बार्डर से लेकर श्री हरमंदिर साहिब तक पैदल मार्च निकालना था। इसकी बाकायदा दमदमी टकसाल से जुड़े सिख नेता बरजिंदर सिंह परवाना ने कर रखी थी। लेकिन चंडीगढ़ में खराब हुए हालात को मद्देनजर रखते हुए पुलिस ने यात्रा से पहले ही परवाना को घर में नजरबंद कर दिया है।
पुलिस ने रात को ही बरजिंदर सिंह परवाना के घर के बाहर पुलिस का पैहरा बिठा दिया। घर को पुलिस छावनी में बदलने के साथ-साथ घर के सभी सदस्यों के मोबाइल फोन भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिए। ताकि परवाना कोई मैसेज या फोन कर इसकी सूचना किसी को न दे सकें। सुबह परवाना के पास आए एक उनके साथी के मोबाइल से वीडियो बनाकर परवाना ने वायरल की।

लाइव होकर पुलिस अधिकारियों से सवाल-जवाब करता बरजिंदर सिंह परवाना
गुलामी का एहसास करवा रही सरकार
परवाना ने दोस्त के मोबाइल फोन से सोशल मीडिया पर लाइव होकर कहा कि राहुल गांधी कन्या कुमारी से कश्मीर तक यात्रा निकालता है उसे कोई नहीं रोकता। उन्हें सुरक्षा मुहैया करवाई जाती है। लेकिन जब हम मार्च निकालने जा रहे हैं तो माहौल खराब करने का आरोप लगाकर उन्हें घरों में बंद किया जा रहा है। बेशक देश आजाद हो चुका है हमें आज भी गुलामी का एहसास करवाया जा रहा है। बीती रात से मेरे घर को पुलिस छावनी बना दिया गया है।
ऐलान करने वाले सिख नेता बरजिंदर सिंह परवाना को बीती रात से पुलिस ने उसके घर में नजरबंद कर दिया है। घर के बरामदे सहित बाहर गली में भारी तादाद में पुलिस फोर्स तैनात हैं। इधर परवाना ने इस पूरे मामले की वीडियो अपने एक साथी के मोबाइल से बनाकर वायरल की है। जिसमें मैं कहता दिखाई दे रहा है कि यह
पुलिस अधिकारी बोले ऊपर से आदेश हैं
परवाना ने अपने घर के दृश्य लाइव होकर दिखाते पुलिस अधिकारी से पूछा कि उन्हें बाहर क्यों नहीं जाने दिया जा रहा है? क्यों उन्हें घर में नजरबंद करके रखा हुआ है? इस पुलिस अधिकारी कहता है कि उन्हें ऊपर से आदेश हैं। पुलिस अधिकारी ने कहा कि कल चंडीगढ़ के मार्च में कुछ शरारती लोग घुस आए थे बहुत बवाल हो गया था। हम आपके बारे में कुछ नहीं कहते लेकिन हो सकता है कि आपके मार्च में कोई शरारती तत्व फिर से आ जाए, और ला एंड आर्डर की स्थिति बन जाए ।इसलिए एहतियातन आपको रोका गया है। परवाना के बार-बार जब्त किए फोन देने पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।
पहले भी विवादों में रहे हैं परवाना
टकसाली सिख नेता का विवादों से पुराना रिश्ता है। परवाना पटियाला में हुए विवाद को लेकर भी चर्चा में आए थे। पटियाला के काली माता मंदिर के पास भी दो संगठनों के विवाद को लेकर बरजिंदर सिंह परवाना की गिरफ्तारी की गई थी। परवाना दिल्ली के किसान आंदोलन में भी लंबे समय तक डटे रहे थे।