Ludhiana By-Election Strategy Congress के तहत आज चंडीगढ़ (Chandigarh) में कांग्रेस पार्टी ने एक अहम बैठक का आयोजन किया, जिसकी अध्यक्षता प्रदेश प्रभारी भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने की। बैठक का उद्देश्य था पार्टी को एकजुट कर लुधियाना वेस्ट (Ludhiana West) विधानसभा सीट पर जीत हासिल करने की रणनीति बनाना।
उपचुनाव से पहले कांग्रेस को एकजुट करने की कोशिश
लुधियाना (Ludhiana) में उपचुनाव की घोषणा से पहले कांग्रेस प्रदेश प्रभारी भूपेश बघेल शुक्रवार को चंडीगढ़ पहुंचे। यहां उन्होंने पार्टी नेताओं को एकजुटता का संदेश दिया और बताया कि उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने प्रदेश स्तर पर ठोस रणनीति तैयार कर ली है। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग (Amrinder Singh Raja Warring) भी मौजूद रहे।
AAP की संभावनाओं को रोकने की कोशिश में कांग्रेस
लुधियाना वेस्ट सीट पर आम आदमी पार्टी (AAP) की संभावनाओं को देखते हुए कांग्रेस पूरी तैयारी में है। विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी (Gurpreet Bassi Gogi) के निधन के बाद उनकी पत्नी को AAP से टिकट मिलने की अटकलें थीं, जिससे सहानुभूति वोट मिलने की संभावना थी। लेकिन अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु (Bharat Bhushan Ashu) इस वोट बैंक को अपनी ओर खींचने की कोशिश कर रहे हैं।
संगठन को मजबूत करने पर ज़ोर
भूपेश बघेल ने बताया कि कांग्रेस हाईकमान ने इस वर्ष को संगठन को मजबूत करने का वर्ष घोषित किया है। इसी के तहत प्रदेश के सभी जिलाध्यक्षों को बुलाकर संगठन को बूथ स्तर तक सक्रिय करने की रणनीति बनाई गई है। पुराने नेताओं को यह आश्वासन दिया गया है कि पार्टी उनके साथ खड़ी है।
वडिंग और आशु के बीच की दूरी बनी चर्चा का विषय
हलका वेस्ट में कांग्रेस उम्मीदवार भारत भूषण आशु के समर्थन में राजा वडिंग सार्वजनिक मंच पर अब तक नजर नहीं आए हैं। चर्चा है कि लोकसभा चुनाव के दौरान आशु ने वडिंग का खुलकर समर्थन नहीं किया था, जिसके चलते शहरी क्षेत्र में उन्हें पर्याप्त वोट नहीं मिले। अब वडिंग भी हलका पश्चिम से दूरी बनाए हुए हैं, जिससे कांग्रेस के अंदरूनी मतभेद खुलकर सामने आ रहे हैं।
तलवाड़ और वडिंग की निष्क्रियता चिंता का विषय
जिला कांग्रेस अध्यक्ष संजय तलवाड़ (Sanjay Talwar) भी अब तक हलका वेस्ट में आशु के प्रचार में सक्रिय नहीं दिखे हैं। इससे कांग्रेस के वोट बैंक में दरार पड़ने की आशंका जताई जा रही है।
आशु को अन्य नेताओं का मिल रहा समर्थन
पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi), जालंधर (Jalandhar) के विधायक प्रगट सिंह (Pargat Singh) समेत कई वरिष्ठ नेता आशु के समर्थन में मैदान में हैं, जो उन्हें मजबूती दे रहे हैं।
2022 विधानसभा नतीजे और वर्तमान स्थिति
2022 में लुधियाना वेस्ट सीट पर आम आदमी पार्टी के गुरप्रीत गोगी को 40,443 वोट (34.46%) मिले थे। कांग्रेस के भारत भूषण आशु को 32,931 वोट मिले, जबकि भाजपा (BJP) के एडवोकेट बिक्रम सिंह सिद्धू (Bikram Singh Sidhu) को 28,107 वोट मिले थे। इन आंकड़ों को देखते हुए उपचुनाव में कांटे की टक्कर तय मानी जा रही है।