Beauty Tips: ग्लोइंग त्वचा के लिए अपना सकते है आप भी ये प्राकृतिक तरीके (The News Air)

0
Beauty Tips: You can also adopt these natural methods for glowing skin
Beauty Tips: You can also adopt these natural methods for glowing skin

The News Air: आप भी कई बार मुहांसे, रूखी त्वचा और दाग-धब्बे के कारण परेशान रहते होंगे। इन सबके चलते आपकी सुदरंता पर असर पड़ता होगा। ऐसे में आप कई बार डॉक्टर के पास जाते होंगे और पैसे भी खर्च करते होंगे। लेकिन आप अगर ग्लोइंग त्वचा पाना चाहते है तो कुछ नेचुरल टिप्स भी अपना सकते है।

बेसन और कच्चा दूध

आपके घर में बेसन और कच्चा दूध तो आसानी से मिल जाएगा। ऐसे में आपकों एक कटोरी में 2 चम्मच बेसन और थोड़ा सा कच्चा दूध मिलाकर एक पेस्ट बना लेना है। इसके बाद आप  इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं। इससे कुछ देर बाद आप इससे त्वचा पर मसाज करें। इसके बाद सादे पानी से धो लें।

शहद और गुलाब की पंखुड़ियां

इसके अलावा आपकों बाजार में गुलाब की ताजा पंखुड़ियां या फिर फूल मिल जाएंगे। इनकों आप पानी में भिगों दे और इसके बाद इनका पेस्ट बना लें। इसमें शहद मिलाएं और इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं। 15 मिनट लगा रहने के बाद सादे पानी से धो लें। फर्क नजर आने लगेगा।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments