The News Air: आपने पपीता तो खूब खाया होगा और इसका स्वाद भी लिया होगा, लेकिन आप ये नहीं जानते होंगे की पपीता आपके स्वास्थ्य के लिए तो फायदेमंद है ही साथ ही ये आपकी स्किन के लिए भी बहुत काम की चीज है। ऐसे में आपकों आज बताते है इसके उपयोग और फायदे के बारे में।

पपीते के फायदे
स्किन से दाग धब्बे हटाने में मददगार होता है, पपीते में मौजूद फ्लेवोनॉयड्स कोलेजन प्रोड्यूस करते हैं। साथ ही हमारी स्किन को सॉफ्ट रखने में मददगार होता है। डेड स्किन सेल्स को हटाता है साथ ही स्किन को टोन रखने में मदद करता है। इसके साथ ही डार्क स्पाट दूर होते है।

झुर्रियों होती है कम
इसके अलावा पपीते के यूज से आपके चेहरे की झुर्रियां भी खत्म होती है। पपीता में मौजूद पपैन नाम का एंजाइम झुर्रियों को कम करने में मददगार होता है। पपैन डैमेज केराटिन को भी हटाता है जो स्किन पर बनता है और झुर्रियों को बनने में मदद करता है।