Spinach Side Effects Health Warning : पालक को आमतौर पर सेहत का खजाना माना जाता है और इसके अनगिनत फायदे गिनाए जाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ विशेष परिस्थितियों में इसका सेवन आपके शरीर के लिए ‘जहर’ के समान भी हो सकता है? डॉक्टर दीपिका राणा ने एक गंभीर चेतावनी देते हुए बताया है कि कुछ खास बीमारियों से जूझ रहे लोगों को पालक के सेवन से तुरंत दूरी बना लेनी चाहिए, वरना इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।
पालक को पोषक तत्वों का ‘पावरहाउस’ कहा जाता है। इसमें शरीर के बेहतर कामकाज के लिए जरूरी आयरन, कैल्शियम, मैग्नीशियम और पोटैशियम भरपूर मात्रा में पाया जाता है। नियमित रूप से इसे खाने से ब्लड प्रेशर और डायबिटीज कंट्रोल करने में मदद मिलती है। साथ ही यह आंखों की रोशनी, दिल की सेहत, वजन कम करने और पाचन तंत्र को दुरुस्त रखने में भी फायदेमंद माना जाता है।
हालांकि, इन तमाम फायदों के बावजूद, कुछ लोगों के लिए पालक का सेवन किसी खतरे से कम नहीं है।
‘खून पतला करने वाली दवाओं के साथ खतरा’
डॉक्टर दीपिका राणा के अनुसार, अगर आप किसी बीमारी के चलते खून पतला करने वाली दवाएं (Blood Thinners) ले रहे हैं, तो आपको पालक बिल्कुल नहीं खाना चाहिए। इसका कारण यह है कि पालक में विटामिन ‘के’ (Vitamin K) होता है। यह विटामिन खून पतला करने वाली दवाओं, जैसे कि एंटीकोआगुलंट्स, के साथ रिएक्शन करता है, जो आपकी सेहत के लिए जोखिम भरा हो सकता है।
‘किडनी स्टोन के मरीज रहें सावधान’
सिर्फ खून से जुड़ी समस्याएं ही नहीं, बल्कि किडनी के मरीजों को भी पालक से परहेज करना चाहिए। अगर आपको वर्तमान में किडनी स्टोन (गुर्दे की पथरी) है या फिर आपको पहले कभी पथरी होने की हिस्ट्री रही है, तो आपको पालक से दूर रहना चाहिए। डॉक्टर ने बताया कि ऐसी स्थिति में पालक का सेवन करने से आपके शरीर में जल्द ही पथरी बन सकती है।
‘एलर्जी और पेट की समस्याएं’
डॉक्टर ने बताया कि पालक में हिस्टामिन नामक तत्व पाया जाता है। इस वजह से इसे खाने से कुछ लोगों को एलर्जी भी हो सकती है। अगर आपको एलर्जी का खतरा रहता है, तो पालक खाने से बचें।
इसके अलावा, जिन लोगों को पाचन संबंधी समस्याएं रहती हैं, उनके लिए भी पालक मुसीबत बढ़ा सकता है। पालक में कुछ ऐसे तत्व होते हैं जो पेट में गैस, एसिडिटी और ब्लोटिंग (पेट फूलना) जैसी समस्याओं को बढ़ा सकते हैं। इसलिए, कमजोर पाचन तंत्र वाले लोगों को पालक का सेवन बहुत कम मात्रा में या बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए।
मुख्य बातें (Key Points)
-
खून पतला करने वाली दवाओं के साथ पालक का सेवन खतरनाक हो सकता है।
-
किडनी स्टोन (पथरी) के मरीजों को पालक खाने से बचना चाहिए, इससे पथरी जल्दी बन सकती है।
-
पालक में मौजूद हिस्टामिन से कुछ लोगों को एलर्जी हो सकती है।
-
पाचन संबंधी समस्याओं में पालक खाने से गैस और एसिडिटी बढ़ सकती है।






