ऐश्वर्या राय, बच्चन फैमिली से अलग अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में पहुंची थीं. दोनों दिन उन्होंने अपनी बेटी के साथ शादी में एंट्री ली. अब मां-बेटी को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. दोनों ने एक जैसा आउटफिट कैरी किया हुआ था. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें पैप्स ऐश्वर्या और आराध्या की फोटो खींचने की कोशिश करते हैं और दोनों को पोज देने के लिए कहते हैं. लेकिन ऐश्वर्या और उनकी बेटी पैप्स को केयरफुल रहने के लिए कहती हैं और चली जाती हैं.
वीडियो में आराध्या को भी कहते हुए सुना जा सकता है कि वो भी अपनी मां की तरह पैप्स को केयरफुल रहने के लिए कह रही हैं. अब उनका ये वीडियो देख कुछ लोग उन्हें उनकी दादी यानी जया बच्चन की तरह ओवर रिएक्ट करने वाली बता रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग मां-बेटी की जोड़ी को खूब पसंद कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “ये अपनी दादी की तरह ओवर रिएक्ट करती है” इसके साथ ही कुछ लोग ऐश्वर्या की तारीफ कर रहे हैं और उन्हें केयरिंग मॉम बता रहे हैं.
आराध्या का हेयर स्टाइल
ऐश्वर्या राय को अपनी बेटी के साथ अक्सर देखा जाता है. वो हर फंक्शन और पार्टी में अपनी बेटी को साथ लेकर जाती हैं. दोनों को उनके फैन्स भी काफी पसंद करते हैं. अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की पहली प्री-वेडिंग में आराध्या का हेयर स्टाइल पहली बार बदला हुआ दिखा था. इससे पहले वो हमेशा फोरहेड छिपाकर बेबी कट वाले हेयर स्टाइल में ही दिखती थीं.
दूर हुई गलतफहमी
ऐश्वर्या राय और आराध्या ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट में एंट्री भले ही अलग से ली हो. लेकिन वो अपने परिवार के साथ एंजॉय करती भी नजर आई थीं. उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई थी, जिसमें आराध्या अपने पापा अभिषेक बच्चन के पास बैठी हुई थीं और ऐश्वर्या भी वहीं खड़ी थी. इस फोटो में ऋतिक रोशन भी नजर आ रहे थे. ऐश्वर्या की ये तस्वीर सामने आने से पहले लोगों ने उनके एंट्री वाले वीडियो पर सवाल उठाने शुरू कर दिए थे. लोगों को लग रहा था कि ऐश्वर्या और बच्चन फैमिली के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. लेकिन साथ में तस्वीर आने के बाद सभी की गलतफहमी दूर हो गई.