Rishabh Pant IPL Fine – इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2025 के 16वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और गेंदबाज दिग्वेश सिंह राठी (Digvijay Singh Rathore) को बड़ी सजा का सामना करना पड़ा है। मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ जीत के बावजूद बीसीसीआई (BCCI) ने कड़ा फैसला लेते हुए पंत पर ₹12 लाख का जुर्माना लगाया है, जबकि राठी को मैच फीस का 50% चुकाना होगा।
यह जुर्माना शुक्रवार को भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम (Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium), लखनऊ (Lucknow) में खेले गए मैच में लगाया गया, जहां धीमी ओवर गति के कारण पंत की कप्तानी पर सवाल उठे। आईपीएल की मीडिया रिलीज के मुताबिक यह इस सीजन में टीम का पहला न्यूनतम ओवर गति अपराध था और आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के तहत पंत पर ₹12 लाख का फाइन लगा है।
वहीं, दिग्वेश राठी (Digvijay Rathore) पर भी कड़ा एक्शन लिया गया है। उन्होंने बल्लेबाज को आउट करने के बाद अशोभनीय इशारे किए, जो आचार संहिता का उल्लंघन है। यह इस सीजन में अनुच्छेद 2.5 के तहत उनका दूसरा लेवल 1 (Level 1) अपराध माना गया, जिसके लिए उन्हें दो डिमेरिट अंक दिए गए हैं। इससे पहले, 1 अप्रैल 2025 को पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ मैच में भी राठी को एक डिमेरिट अंक मिला था।
राठी की हरकतें लगातार टीम की छवि पर सवाल खड़े कर रही हैं। वे विकेट लेने के बाद बार-बार बल्लेबाजों की ओर इशारा करते हैं जैसे कोई निजी हिसाब चुकता कर रहे हों। मैच रेफरी ने इस अनुशासनहीनता को गंभीरता से लिया और लेवल 1 उल्लंघन पर तुरंत फैसला सुनाया। आचार संहिता के तहत, इस प्रकार के मामलों में मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी होता है।
लखनऊ सुपर जायंट्स को भले ही मैदान पर जीत मिली हो, लेकिन मैदान के बाहर इस अनुशासनहीनता ने टीम को नुकसान पहुंचाया है। पंत की अगुवाई में टीम को अब मैदान पर प्रदर्शन के साथ-साथ आचार संहिता के पालन पर भी ध्यान देना होगा।