रेवाड़ी (The News Air): हरियाणा में अगली बार इनेलो का मुख्यमंत्री बनने के बयान पर कैबिनेट मंत्री डॉ बनवारीलाल ने तंज कसते हुए कहा कि मात्र एक विधायक वाली पार्टी मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रही है। जहां तक कांग्रेस का सवाल है तो पार्टी में गुटबाजी लगातार जारी है। कांग्रेस को भारत जोड़ो यात्रा करने से पहले पार्टी को मजबूत करना चाहिए था, लेकिन कांग्रेस तो संगठन तक नहीं बना पाई।
डॉ बनवारीलाल आज बावल विधानसभा के गांव बधराना में 50 लाख रुपए की लागत से निर्मित व्यायामशाला एवं खेल मैदान का उद्घाटन करने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान डॉ बनवारी लाल ने गांव में आयोजित जनसभा के दौरान ग्रामीणों से सीधा संवाद भी किया और उनके समस्याओं का मौके पर ही निदान कराया। गांव में व्यायामशाला खोले जाने को लेकर सहकारिता मंत्री बनवारी लाल ने कहा कि प्रदेश की मनोहर सरकार लोगों के स्वास्थ्य को लेकर बेहद गंभीर है। यही वजह है कि प्रदेश में अब गांव-गांव में व्यायामशाला खोली जा रही है।
वहीं पिछले कई दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश के मौसम में जगह-जगह जलभराव को लेकर सहकारिता मंत्री ने प्रशासनिक अधिकारियों को जलभराव वाले स्थानों को चिन्हित कर वहां तुरंत अस्थाई जनरेटर सेट की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा रेवाड़ी जिला के औद्योगिक कस्बा धारूहेड़ा में राजस्थान से आने वाले गंदे पानी की निकासी को लेकर सहकारिता मंत्री ने कहा कि बार-बार कहने के बावजूद राजस्थान की ओर से दूषित पानी को नहीं रोका गया। यही वजह है कि अब राजस्थान के अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार लगातार इस गंदे पानी की रोकथाम को लेकर प्रयासरत है। जल्द ही लोगों को इस समस्या से निजात दिलाई जाएगी।
कार्यक्रम के दौरान भाजपा के जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह चौहान के अलावा पार्टी के अनेक पदाधिकारी व प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों ने फूलमाला और पगड़ी पहनाकर सहकारिता मंत्री का जोरदार स्वागत किया।






