India Bangladesh Relations: भारत और बांग्लादेश के रिश्तों में तल्खी कम होने का नाम नहीं ले रही है। शेख हसीना (Sheikh Hasina) के मुद्दे को लेकर दोनों देशों के बीच तनाव पहले से ही बना हुआ है, लेकिन अब बांग्लादेश से एक ऐसी चेतावनी आई है जिसने स्थिति को और गंभीर बना दिया है।
बांग्लादेश की ‘नेशनल सिटीजन पार्टी’ (NCP) के नेता हसनात अब्दुल्ला (Hasnat Abdullah) ने भारत को खुली धमकी दी है। उन्होंने कहा है कि अगर बांग्लादेश में किसी भी तरह की अस्थिरता (Instability) फैलाने की कोशिश की गई, तो इसका सीधा असर भारत की सीमा के अंदर भी देखने को मिलेगा।
‘भारत के दुश्मनों को देंगे पनाह’
हसनात अब्दुल्ला ने एक बेहद भड़काऊ बयान देते हुए कहा कि अगर बांग्लादेश अस्थिर होता है, तो वे भारत विरोधी ताकतों (Anti-India Forces) और अलगाववादियों को पनाह देने से पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि बांग्लादेश की संप्रभुता का सम्मान न करने वाली ताकतों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।
‘सेवन सिस्टर्स’ को लेकर दी धमकी
अब्दुल्ला ने विशेष रूप से भारत के पूर्वोत्तर राज्यों, जिन्हें ‘सेवन सिस्टर्स’ (Seven Sisters) कहा जाता है, का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश की अस्थिरता का असर सीधे इन राज्यों पर पड़ेगा और इन्हें भारत से अलग-थलग (Isolate) कर दिया जाएगा।
आपको बता दें कि पूर्वोत्तर भारत में अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड और त्रिपुरा शामिल हैं। इनमें से चार राज्य बांग्लादेश के साथ अपनी सीमा साझा करते हैं। ऐसे समय में जब बांग्लादेश में आम चुनाव होने वाले हैं, यह बयान बेहद चिंताजनक माना जा रहा है।
उस्मान हादी पर हमला और भारत पर आरोप
हाल ही में ‘इंकलाब मंच’ के प्रवक्ता उस्मान हादी (Usman Hadi) पर हुए हमले के लिए भी हसनात अब्दुल्ला ने भारत को जिम्मेदार ठहराया है। उस्मान हादी अपने भारत विरोधी रुख के लिए जाने जाते हैं और उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर भारत का एक विवादित नक्शा शेयर किया था, जिसमें पूर्वोत्तर राज्यों को बांग्लादेश का हिस्सा दिखाया गया था।
भारत का पलटवार
बांग्लादेश की तरफ से आ रहे इन बेबुनियाद आरोपों पर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि भारत ने कभी भी अपनी जमीन का इस्तेमाल बांग्लादेश के हितों के खिलाफ नहीं होने दिया है। भारत ने किसी भी तरह की दखलअंदाजी के आरोपों को झूठ बताया है।
‘जानें पूरा मामला’
शेख हसीना के तख्तापलट के बाद से ही बांग्लादेश में भारत विरोधी भावनाएं उफान पर हैं। अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस भी पहले ‘सेवन सिस्टर्स’ को लेकर विवादित बयान दे चुके हैं। उन्होंने चीन के साथ नजदीकी बढ़ाने के भी संकेत दिए थे। अब एनसीपी नेता का यह बयान दिखाता है कि बांग्लादेश में भारत के खिलाफ किस तरह का माहौल बनाया जा रहा है।
‘मुख्य बातें (Key Points)’
-
चेतावनी: बांग्लादेशी नेता हसनात अब्दुल्ला ने कहा, अस्थिरता हुई तो भारत के दुश्मनों को पनाह देंगे।
-
सेवन सिस्टर्स: पूर्वोत्तर भारत को अलग-थलग करने की धमकी दी गई।
-
आरोप: उस्मान हादी पर हमले के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया।
-
भारत का जवाब: विदेश मंत्रालय ने दखलअंदाजी के आरोपों को पूरी तरह खारिज किया।
-
तनाव: शेख हसीना के मुद्दे और आगामी चुनावों के चलते रिश्तों में खटास बढ़ गई है।






