Balrampur Accident: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में एक भीषण सड़क हादसे ने तीन परिवारों की खुशियां छीन ली हैं और दर्जनों लोगों को जिंदगी भर का जख्म दे दिया है। बलरामपुर कोतवाली देहात क्षेत्र के फुलवरिया बाईपास पर आज तड़के एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें नेपाली यात्रियों से भरी एक बस और ट्रक की जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस और ट्रक दोनों में भीषण आग लग गई, जिससे तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
हादसे का शिकार हुई बस सोनौली (Sonauli) से दिल्ली की ओर जा रही थी और इसमें नेपाल के यात्री सवार थे, जो रोजी-रोटी की तलाश में भारत आ रहे थे। इस दुर्घटना में 24 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनमें से छह की हालत नाजुक बनी हुई है। उन्हें बेहतर इलाज के लिए बहराइच मेडिकल कॉलेज (Bahraich Medical College) रेफर किया गया है।
ट्रांसफार्मर से टकराई बस, करंट से भड़की आग
यह हादसा सुबह करीब 2 से 4:30 बजे के बीच हुआ। तेज रफ्तार यात्री बस को गर्म कपड़े लेकर असम जा रहे एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के कारण बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे एक ट्रांसफार्मर से जा टकराई। ट्रांसफार्मर के हाई-वोल्टेज तारों के संपर्क में आते ही बस में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने ट्रक को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी तेजी से फैली कि यात्रियों को संभलने का मौका तक नहीं मिला और कई लोग बुरी तरह झुलस गए।
‘एकदम से ब्लास्ट हुआ, पता ही नहीं चला क्या हुआ’
हादसे में बाल-बाल बचे एक नेपाली यात्री ने अपनी आपबीती सुनाते हुए बताया, “हम नेपाल से आ रहे थे और सो रहे थे। अचानक बहुत जोर से धमाका हुआ और मुझे जोरदार करंट का झटका लगा। बस में आग लग गई थी, हमें समझ नहीं आया कि हम कैसे बाहर निकले।” बस में करीब 45 लोग सवार थे, जिनमें से ज्यादातर लोग गुड़गांव और दिल्ली में कुकिंग और पीजी लाइनों में काम करने के लिए जा रहे थे। यात्रियों ने बताया कि बस सोनौली बॉर्डर से निकली थी और यह प्राइवेट बस थी।
शीशा तोड़कर निकले यात्री, मची चीख-पुकार
टक्कर होते ही बस धू-धू कर जलने लगी। जान बचाने के लिए यात्रियों ने बस के शीशे तोड़े और किसी तरह बाहर निकले। मौके पर चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। ट्रक में कपड़े लदे होने के कारण आग बुझाने में काफी समय लगा।
तेज रफ्तार और लापरवाही बनी काल
प्रारंभिक जांच में हादसे का मुख्य कारण तेज रफ्तार और लापरवाही माना जा रहा है। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। ट्रक चालक मौके से फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। हादसे के बाद फुलवरिया बाईपास पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित रहा। मृतकों की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है।
मुख्य बातें (Key Points)
-
बलरामपुर में बस और ट्रक की टक्कर के बाद लगी भीषण आग।
-
सोनौली से दिल्ली जा रही बस में सवार थे नेपाली यात्री।
-
3 लोगों की मौत, 24 घायल, 6 की हालत गंभीर।
-
बस के ट्रांसफार्मर से टकराने पर करंट लगने से भड़की आग।
-
ट्रक चालक फरार, पुलिस कर रही तलाश।






