चंडीगढ़, 13 अप्रैल (The News Air) कांग्रेस नेता और पंजाब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा के पंजाब में सीमा पार से 50 ग्रेनेड बम आने के दावे पर आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है और बाजवा पर पाकिस्तान से संबंध होने का आरोप लगाया।
‘आप’ पंजाब के वरिष्ठ नेता और वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि प्रताप बाजवा इतने बड़े संवैधानिक पद पर बैठे हुए हैं। उन्हें इस तरह की झूठी बयानबाजी नहीं करनी चाहिए। अगर उनके पास ऐसी कोई सूचना है तो वह तुरंत पुलिस को इसकी पूरी जानकारी दें और अगर जानकारी नहीं देते हैं तो इससे यही साबित होगा कि उनके संबंध पाकिस्तान के उन गैंगस्टरों से हैं, जो पंजाब की अमन-शांति और कानून- व्यवस्था बिगाड़ने की लगातार कोशिश कर रहे हैं।
चीमा ने कहा कि पुलिस अधिकारियों ने उनसे पूछताछ की है। अगर उनकी बात झूठ निकली तो उन पर कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कांग्रेस पार्टी से भी प्रताप बाजवा के खिलाफ कार्रवाई करने और उन्हें नेता प्रतिपक्ष के पद से हटाने की अपील की।
‘आप’ प्रवक्ता नील गर्ग ने प्रताप बाजवा से सवाल करते हुए कहा कि अगर उनके पास यह जानकारी पहले से थी तो उन्होंने अभी तक इसकी सूचना पंजाब पुलिस या केन्द्रीय सुरक्षा एजेंसियों को क्यों नहीं दी? इतने दिनों तक इस तरह की संवेदनशील जानकारी को छुपाए क्यों रखा?
उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि कि इस तरह की जानकारी प्रताप बाजवा के पास आने से यह शक पैदा होता है कि क्या उनके तार पाकिस्तान से तो नहीं जुड़े हैं या वे इस साज़िश का हिस्सा तो नहीं है? नील गर्ग ने कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व खासकर राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे से इस मामले पर स्पष्टीकरण देने को कहा और प्रताप बाजवा से इस मामले पर पूछताछ करने की अपील की।
आप नेता बलतेज पन्नू ने कहा कि अगर प्रताप बाजवा को 50 बम आने की जानकारी है तो उन्हें उसका लोकेशन भी पता होगा कि बाकी 32 बम कहां- कहां रखे हुए हैं और आगे किन जगहों पर इस्तेमाल होने वाला है?
उन्होंने कहा कि यह बहुत गंभीर बात है कि कांग्रेस के इतने बड़े नेता के पास पाकिस्तान की जानकारी है। इससे आशंका जाहिर होता है कि कहीं प्रताप बाजवा के तार पुराने स्मगलर्स और गैंगस्टरों के साथ तो नहीं जुड़े हुए हैं? अगर कोई लिंक नहीं है तो उन्हें पंजाब पुलिस को बताना चाहिए कि यह जानकारी उनके पास कहां से आई?
उन्होंने कहा कि प्रताप बाजवा को पुलिस जांच सहयोग करना चाहिए ताकि बाकी बमों का पता लगाया जा सके। उन्होंने कांग्रेस नेतृत्व से भी इस मामले का संज्ञान लेने को कहा।