बजाज ग्रुप अब हेल्थकेयर बिजनेस में करेगा एंट्री!

0

नई दिल्ली, 05 अगस्त (The News Air): करीब 98 साल पुराना बजाज ग्रुप (Bajaj Group) अब हेल्थकेयर सेक्टर में एंट्री करने जा रहा है। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, बजाज ग्रुप की योजना एक हॉस्पिटल चेन खोलने की है, जिसकी शुरुआत पहले मेट्रो शहरों से होगी। फरवरी 2022 में ग्रुप के सरंक्षक राहुल बजाज की मृत्यु के बाद यह इस कारोबारी घराने का पहला बड़ा डायवर्सिफिकेशन होगा। इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिलहाल यह योजना शुरुआती चरणों में है और हेल्थकेयर बिजनेस में उतरने के लिए ग्रुप एक नई कंपनी बना सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि ग्रुप की स्टील कंपनी, मुकंद में कॉरपोरेट स्ट्रैटजी के प्रमुख नीरव बजाज इस प्रोजेक्ट को देख रहे हैं और काफी संभावना है कि नए बिजनेस की कमान वहीं संभालेंगे।

बता दें कि नीरव, नीरज बजाज के बेटे हैं, जो मुकुंद के चेयरमैन और एमडी होने के अलावा बजाज ऑटो के भी चेयरमैन है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इनवेस्टमेंट योजनाओं पर अभी फैसला होना बाकी है। ग्रुप की ओर से चरणों में निवेश किए जाने की संभावना है। रिपोर्ट में कहा गया है कि नए बिजनेस के लिए मुंबई के लोअर परेल में एक ऑफिस खोला गया है।

मनीकंट्रोल इस रिपोर्ट को स्वतंत्र रूप से वेरिफाई नहीं कर सका।

इससे पहले दिसंबर 2023 में बजाज ग्रुप का मार्केट कैपिटलाइजेशन 10 लाख करोड़ रुपये का पार कर गया था। वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाला देश का पांचवां कारोबारी घराना है। बजाज ग्रुप की स्थापना साल 1926 में जमनालाल बजाज ने की थी। इसका बिजनेस ऑटोमोबाइल, घरेलू अप्लायंसेज, लाइटिंग, आयरन एंड स्टील, इंश्योरेंस, ट्रैवल और फाइनेंस सेक्टर में फैला हुआ है।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments