Hindu Gram Project by Bageshwar Dham – बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार उन्होंने ‘हिंदू राष्ट्र’ की दिशा में पहला ठोस कदम उठाते हुए हिंदू ग्राम (Hindu Gram) की नींव रखी है। बागेश्वर धाम परिसर के पास बनने वाले इस ग्राम में सिर्फ सनातन धर्म (Sanatan Dharma) को मानने वाले लोगों को ही बसने की अनुमति होगी।
धीरेंद्र शास्त्री ने इस परियोजना के लिए बाकायदा भूमि पूजन (Bhoomi Pujan) कर इसकी शुरुआत कर दी है। इस ‘हिंदू ग्राम’ का निर्माण बागेश्वर धाम जन सेवा समिति (Bageshwar Dham Jan Seva Samiti) द्वारा किया जाएगा, जिसमें केवल हिंदुओं को ही आवास दिए जाएंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस ग्राम में गैर-हिंदू (Non-Hindu) लोगों का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित (Prohibited) रहेगा।
उन्होंने कहा कि, “हमें पहले हिंदू ग्राम बनाना होगा, फिर हिंदू जिला, उसके बाद हिंदू राज्य, और अंत में हिंदू राष्ट्र की बात करनी चाहिए।” यह साफ संकेत है कि बाबा बागेश्वर अपने धर्म-संस्कृति के एजेंडे को एक ठोस भौगोलिक रूप देने की ओर बढ़ रहे हैं।
इस गांव में 1000 हिंदू परिवारों को बसाने का लक्ष्य रखा गया है। पहले चरण में लगभग 50 मकान तैयार किए जाएंगे और पूरे प्रोजेक्ट को दो साल में पूरा करने का लक्ष्य है। जिन लोगों को मकान लेना है, उन्हें सबसे पहले धाम समिति से संपर्क करना होगा। बुकिंग के लिए 5 लाख रुपये एडवांस देने होंगे, बाकी भुगतान किस्तों (EMI) में किया जा सकेगा।
कीमत (Price Details) की बात करें तो, ग्राउंड फ्लोर पर मकान की कीमत 17 लाख रुपये, फर्स्ट फ्लोर की कीमत 16 लाख रुपये और सेकेंड फ्लोर की कीमत 15 लाख रुपये तय की गई है। अब तक करीब 50 लोग इस प्रोजेक्ट से जुड़ चुके हैं।
बाबा बागेश्वर ने यह भी स्पष्ट किया है कि ये मकान बेचे या खरीदे नहीं जा सकेंगे, केवल वही व्यक्ति इसका उपयोग जीवनभर कर सकेगा जिसने निर्माण की लागत दी है। मकान मालिक जब चाहें वहां रह सकते हैं और जब न रहें, तो वह स्थान समिति के सामाजिक कार्यों में उपयोग किया जाएगा।
इस पूरे प्रोजेक्ट का उद्देश्य न केवल एक धार्मिक और सांस्कृतिक एकता का माहौल बनाना है, बल्कि सनातन धर्म को मजबूत और सुरक्षित आधार देना भी है। बाबा बागेश्वर का यह कदम निश्चित रूप से हिंदू समाज के लिए एक बड़ी पहल माना जा रहा है, जो भविष्य में कई सामाजिक विमर्शों को जन्म दे सकता है।