फॉर्मेट बदल गया, जर्सी का रंग बदल गया, लेकिन नहीं बदला बाबर आजम का फेल होना. पाकिस्तान के लिए खेलने उतरे बाबर आजम एक बार फिर नाकाम साबित हुए. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में खेले गए पहले वनडे मैच में बाबर आजम ने सिर्फ 37 रन बनाए. बाबर पिच पर टिक गए थे, वो अच्छी तरह स्ट्राइक रोटेट कर रहे थे लेकिन फिर उनके साथ ऐसा हादसा हुआ जिसके बारे में उनके फैंस और खुद बाबर सोच नहीं सकते थे. दरअसल बाबर आजम मेलबर्न वनडे में एडम जंपा की गेंद पर बोल्ड हुए और यही उनके लिए एक हादसे की तरह था.
जंपा की गेंद पर बोल्ड होना क्यों है बाबर के साथ ‘हादसा’
बाबर आजम का एडम जंपा की गेंद पर बोल्ड होना इसलिए हादसा है क्योंकि ये खिलाड़ी पूरे पांच साल के लंबे अंतराल के बाद किसी स्पिनर की गेंद पर बोल्ड हुआ है. बाबर आजम आखिरी बार किसी स्पिनर की गेंद पर बोल्ड 2019 में हुए वर्ल्ड कप के दौरान हुए थे. वो मुकाबला लीड्स में अफगानिस्तान के खिलाफ हुआ था जहां बाबर को ऑफ स्पिनर मोहम्मद नबी ने बोल्ड कियाथा. अब पांच साल बाद बाबर को फिर किसी स्पिनर ने बोल्ड किया है.
BABAR AZAM 37 RUNS RANKING MAINTAN 👏👏👏#AUSVSPAK #BabarAzam𓃵 pic.twitter.com/rvZ1JcL5rM
— Jonny.. (@laluAHI20180330) November 4, 2024
जंपा का शिकार बने बाबर
बाबर आजम मेलबर्न की मुश्किल पिच पर जम चुके थे. उन्होंने मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस के मुश्किल ओवर निकाल लिए थे.यहां तक कि उनका स्ट्राइक रोटेशन कमाल रहा. वो चार चौके लगा चुके थे लेकिन फिर 18वें ओवर में एडम जंपा ने उनका काम तमाम कर दिया. जंपा ने विकेट टू विकेट गेंद की और बाबर उनकी एक फ्लिपर नहीं समझ पाए और उनके स्टंप्स उड़ गए. बाबर के आउट होने के बाद पाकिस्तान पर दबाव और बढ़ गया. कामरान गुलाम 5,आगा सलमान 12 रन ही बना सके. कप्तान रिजवान ने जरूर 71 गेंदों में 44 रनों की पारी खेली लेकिन वो खुलकर नहीं खेल पाए. नतीजा वनडे क्रिकेट में भी पाकिस्तान टेस्ट की तरह खेलता नजर आया.