मुंबई, 13 जनवरी (The News Air) बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना भारतीय क्रिकेटर सौरभ गांगुली की बायोपिक में काम करते नजर आ सकते हैं।
भारतीय क्रिकेटर सौरभ गांगुली की बायोपिक बनाने को लेकर चर्चा है।विक्रमादित्य मोटवाने पहले इस फिल्म को निर्देशित करने वाले थे। अब चर्चा है कि रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या इस फिल्म को निर्देशित कर सकती हैं।
कहा जा रहा है कि इस फिल्म में सौरव गांगुली का किरदार निभाने के लिए आयुष्मान खुराना को साइन किया गया है। इससे पहले कार्तिक आर्यन का नाम भी इस रोल के लिए सामने आ रहा था। यदि सबकुछ सही रहा तो आयुष्मान खुराना, सौरभ गांगुली की बायोपिक में नजर आ सकते है।