अबोहर (The News Air) पंजाब के अबोहर शहर की दाना मंडी में शुक्रवार रात 4 युवकों ने गेहूं चुराने का प्रयास किया, लेकिन वहां काम कर रहे मजदूरों ने 2 युवकों को काबू कर लिया। 2 युवक भागने में कामयाब हो गए। पकडे गए चोरों को सिटी वन पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
4 गट्टे उठाकर ले जाने लगे युवक
जानकारी के अनुसार, मंडी में दौलतराम एंड संस और गुरमुख सिंह एंड संस के बाहर गेहूं के भरे हुए गट्टे पड़े थे। रात करीब 10 बजे 4 अज्ञात युवक आए और 4 गट्टों को चुराकर ले जाने लगे। वहां काम कर रहे मजदूरों ने शोर मचा दिया, जिससे 2 युवक मौके से भाग निकले।
मजदूरों ने पकड़कर खंभे से बांधा
2 युवकों को लोगों ने काबू करके खंभे से बांध लिया। इसकी सूचना फर्म मालिकों को दी, जिन्होंने मौके पर पहुुंचकर सिटी वन पुलिस को सूचना दी। PCR मौके पर आई और युवकों को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी परमजीत से बात करने पर उन्होंने बताया कि 2 युवकों को गेहूं चुराने के आरोप में पकड़ा है।