अमृतसर (The News Air) पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख पर बीती रात हमले का प्रयास किया गया। बाइक सवार तीन युवकों ने तकरीबन 2 किमी तक मनकीरत की गाड़ी का पीछा किया। सुरक्षित स्थान पर पहुंचते ही जैसे सुरक्षा गार्ड गाड़ी से नीचे उतरा, पीछा कर रहे युवक बाइक मोड़ भाग गए। CCTV के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
सुरक्षाकर्मी के कार से निकलते ही बाइक सवार भाग गए।
मिली जानकारी के अनुसार रात के समय मनकीरत औलख अपने काफिले के साथ होम लैंड स्थित घर की तरफ आ रहे थे। तभी बाइक पर सवार तीन युवकों ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया। दोनों के मुंह ढके हुए थे। तकरीबन दो किलोमीटर तक तीनों बाइक सवारों ने काफिले का पीछा किया, लेकिन इसकी भनक कार में बैठे सुरक्षाकर्मी और मनकीरत को हो गई।
सुरक्षित स्थान पर पहुंच एक्शन में आया सुरक्षाकर्मी
घटना के बाद सतर्क सुरक्षाकर्मी ने गाड़ी को सुरक्षित स्थान की तरफ घुमा लिया। जैसे ही गाड़ी सुरक्षित जगह पर पहुंची, गाड़ी से सुरक्षाकर्मी अपनी राइफल लेकर निकल गया। सुरक्षाकर्मी को बाहर आता देखते ही बाइक सवारों ने मोटरसाइकिल मोड़ी और फरार हो गए।
सीसीटीवी के आधार पर जांच शुरू
गाड़ी का पीछा करने वाले युवकों की यह हरकत सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस ने सीसीटीवी कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस पीछा करने वाले बाइक सवारों का पता लगाने में जुट गई है।
बंबीहा गैंग हमला करने की फिराक में
बंबीहा गैंग के 4 गुर्गों को पुलिस ने बीते दिनों गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे सिंगर बब्बू मान और मनकीरत औलख को मारकर सिद्धू मूसेवाला की मौत का बदला लेना चाहते थे। जांच में सामने आया था कि यह सभी आरोपी आर्मेनिया में बैठे लकी पटियाल के करीबी कनाडा स्थित प्रिंस से निर्देश ले रहे थे।