पंजाब,11 सितंबर,(The News Air): लुधियाना में मनी ट्रांसफर की दुकान पर लूट करने आए बदमाश और लुटेरों को देख खुद को दुकान के मालिक और उसकी मां ने केबिन में बंद किया।
पंजाब के लुधियाना में समराला चौक चीमा चौक रोड पर एक मनी ट्रांसफर का कारोबारी से दिन दहाडे एक्टिवा सवार 3 बदमाशों ने दुकान में घुस कर लूट की कोशिश की। लेकिन दुकानदार ने खुद को और अपनी मां को दुकान में बने केबिन में लाँक कर लिया। नौकरानी ने शोर मचाया औ
मां और खुद को केबिन में बंद कर बचाई जान
जानकारी देते हुए दुकानदार तरूण सरदाना ने कहा कि बीते दिन वह अपने मां के साथ दुकान पर बैठे थे। उनकी वेस्टर्न यूनियन की दुकान है। तीन अज्ञात लोग एक्टिवा पर सवार होकर दुकान के अंदर दाखिल हुए। उसने बदमाशों को देखते ही मां को सचेत कर दिया। दुकान का बाकी स्टाफ साथ वाली दुकान पर बैठा था।
दोनों ने अपने केबिनों को अंदर से लाँक कर लिया। उसने दुकान में घुसे बदमाशों से चेहरे पर रुमाल हटाने के लिए कहा। इतने में गुस्साएं बदमाशों ने धारदार हथियार निकाल कर सभी को साइलेंट हो जाने की धमकी दी। तरूण ने कहा कि उन लोगों ने काफी हंगामा किया।
लुधियाना में मनी ट्रांसफर की दुकान पर लूट करने आए बदमाशों को देख कर भागती दुकान की नौकरानी।
नौकरानी ने मचाया तो शोर भागे लुटेरे
उनकी नौकरानी जैसे ही दुकान में दाखिल होने लगी तो उन्होंने शोर मचाकर उसे बाहर भगाया। नौकरानी के शोर मचाने के बाद बाकी का स्टाफ जब इक्ट्ठा होने लगा तो लुटेरे मौके से भाग गए। तरुण ने कहा कि उसका भाई कनाडा रहता है। उनका परिवार इतना डर चुका है कि अब वह यहां से कारोबार बंद करके विदेश जाने के मन बना रहे है। वारदात की सूचना थाना मोती की पुलिस को दे दी है।