Tej Pratap Yadav: बिहार की राजनीति में फिर हलचल मच गई है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD – Rashtriya Janata Dal) के वरिष्ठ नेता और लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) होली के जश्न में कुछ ऐसा कर बैठे कि अब उन पर ऐक्शन शुरू हो गया है।
होली के मौके पर तेज प्रताप यादव पटना (Patna) की सड़कों पर बिना हेलमेट स्कूटी चलाते नजर आए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस मामले में अब पटना ट्रैफिक पुलिस ने 4,000 रुपये का चालान काट दिया है।
इसके अलावा, होली मिलन समारोह के दौरान तेज प्रताप ने एक वर्दीधारी पुलिसकर्मी को ठुमके लगाने के लिए मजबूर किया, जिसके बाद अब SSP अवकाश कुमार (Avkash Kumar) ने पुलिसकर्मी को पुलिस लाइन भेज दिया।
होली पर तेज प्रताप ने दिया पुलिस को ऑर्डर – ठुमका लगाओ वरना सस्पेंड कर दूंगा!
15 मार्च को तेज प्रताप यादव के सरकारी आवास पर होली का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसी दौरान उन्होंने मंच से एक पुलिसकर्मी को ऑर्डर दिया कि “ठुमका लगाओ, वरना सस्पेंड कर देंगे!”
इसके बाद तेज प्रताप यादव ने खुद एक गाना गाया और पुलिसकर्मी दीपक कुमार (Deepak Kumar) को डांस करने पर मजबूर किया। अब इस वीडियो के वायरल होने के बाद पटना पुलिस ने दीपक कुमार को पुलिस लाइन में भेज दिया है और उनकी जगह दूसरे सिपाही को ड्यूटी पर तैनात कर दिया गया है।
बिना हेलमेट स्कूटी चलाई, ट्रैफिक पुलिस ने काटा चालान
होली के दिन तेज प्रताप यादव पटना के पॉश इलाके में बिना हेलमेट स्कूटी चलाते दिखे। इस दौरान वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के आवास तक पहुंचे और कहा – “ए पलटू चाचा, हैप्पी होली!”
इस वीडियो के सामने आने के बाद पटना ट्रैफिक पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर तेज प्रताप यादव की स्कूटी का चालान काट दिया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस स्कूटी का इंश्योरेंस भी नहीं था, जिसके चलते इंश्योरेंस का भी चालान काटा गया है। स्कूटी पर तेज प्रताप यादव के अलावा एक और शख्स भी मौजूद था, लेकिन दोनों ने हेलमेट नहीं पहना था।
तेज प्रताप यादव का “कपड़ा फाड़ होली” विवाद
तेज प्रताप यादव हमेशा सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन इस बार उनका “कपड़ा फाड़ होली” मनाने का वीडियो भी वायरल हो गया।
अपने पिता लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की पुरानी परंपरा को याद करते हुए उन्होंने होली के जश्न में अपने समर्थकों के कपड़े फाड़ दिए।
BJP ने तेज प्रताप यादव पर साधा निशाना
भाजपा (BJP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला (Shehzad Poonawalla) ने तेज प्रताप यादव की इस हरकत की कड़ी निंदा की।
उन्होंने कहा, “जैसा पिता, वैसा पुत्र! पहले लालू यादव ने बिहार को जंगल राज में तब्दील किया और अब तेज प्रताप पुलिसकर्मियों को धमकी देकर डांस करवा रहे हैं!”
“यह सिर्फ ट्रेलर है, अगर ये सत्ता में आ गए तो कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त कर देंगे। इसलिए RJD को सत्ता से दूर रखना जरूरी है।”
Bihar Politics में मचा बवाल, अब आगे क्या?
इस पूरे विवाद के बाद अब बिहार में सियासी घमासान तेज हो गया है।
तेज प्रताप यादव के खिलाफ पटना पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है, वहीं विपक्ष ने इसे लेकर नीतीश कुमार सरकार पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
अब देखना होगा कि इस मामले में आगे क्या कार्रवाई होती है और क्या तेज प्रताप यादव इस पर सफाई देंगे?