ASYNC ने A1 इलेक्ट्रिक बाइक (Electric Bike) लॉन्च की है। इसे ऑल टेर्रेन बाइक का टैग दिया गया है। यानि कि इलेक्ट्रिक बाइक को हर तरह के रास्तों पर चलाया जा सकता है। इस ई बाइक में 1200W की मोटर लगी है जिससे कि यह 22 किलोमीटर प्रतिघंटा की टॉप स्पीड पर दौड़ सकती है। कंपनी ने इसका एक प्रो वर्जन भी पेश किया है जिसमें 1920 Wh बैटरी मिलती है। स्टैंडर्ड वर्जन में कंपनी ने 47 किलोमीटर की रेंज दी है, जो कि 960Wh बैटरी के साथ आती है। वहीं प्रो वर्जन में 93 किलोमीटर रेंज बताई गई है।
ASYNC A1 Electric Bike Price, availability
ASYNC A1 इलेक्ट्रिक बाइक को Indiegogo क्राउडफंडिंग के माध्यम से लॉन्च किया गया है। इलेक्ट्रिक बाइक को फिलहाल अमेरिकन मार्केट में खरीद के लिए उपलब्ध करवाया गया है। इसकी कीमत 1899 डॉलर (लगभग 1,55,000 रुपये) से शुरू होती है। जबकि प्रो वर्जन की कीमत 2399 डॉलर (लगभग 1,96,000 रुपये) बताई गई है।
ASYNC A1 Electric Bike Power, Range, Features
ASYNC A1 इलेक्ट्रिक बाइक में कार्बन बेल्ट का इस्तेमाल किया गया है जिसकी वजह से इसमें मेंटेनेंस की बहुत कम जरूरत पड़ती है। कार्बन बेल्ट का एक और फायदा ये बताया गया है कि इससे बाइक चलते समय शोर भी कम करती है, और राइड स्मूद महसूस होती है। इसमें 4 पिस्टन हाइड्रॉलिक ब्रेक्स लगे हैं। ई-बाइक में 20×4 इंच के मोटे टायरों का इस्तेमाल किया गया है। जिसके कारण ऊबड़ खाबड़ रास्तों पर चलते हुए यह ज्यादा स्टेबल रहती है।
चूंकि यह एक ऑल टेर्रेन बाइक है इसलिए इसमें अच्छा खासा सस्पेंशन सिस्टम भी दिया गया है। इसमें फ्रंट सस्पेंशन फॉर्क और मोनो शॉक रियर सस्पेंशन भी मिलता है। इसकी वजन उठाने की क्षमता 150kg तक बताई गई है। अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें LED हेडलाइट्स का इस्तेमाल किया गया है जो कि 300 ल्यूमेंस ब्राइटनेस के साथ आती हैं। साथ ही ब्रेक लाइट्स भी इसमें मौजूद हैं। यह इलेक्ट्रिक बाइक कलर आईपीएस डैशबोर्ड के साथ आती है जिसमें इसकी स्पीड और बैटरी चार्ज लेवल की जानकारी मिलती रहती है। इसमें ASYNC app का सपोर्ट दिया गया है जिससे बाइक को रिमोटली लॉक किया जा सकता है। साथ ही राइड को ट्रैक भी किया जा सकता है।