देश में आगामी लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. सभी राजनीतिक चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं. अपने विरोधियों को परास्त करने के लिए चुन चुनकर टिकट दिए जा रहे हैं. वहीं टिकट न मिलने की वजह से कुछ लोगों में नाराजगी भी देखी जा रही है. ऐसे ही एक विधायक हैं भरत नारा जिन्होंने टिकट न दिए जाने से नाराज होकर कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.
भरत नारा असम के लखीमपुर जिले के नाओबोइचा से विधायक हैं. लोकसभा चुनाव में वो अपनी पत्नी और पूर्व केंद्रीय मंत्री रानी नारा को चुनाव लड़ाना चाहते थे. उन्हें उम्मीद थी कि पार्टी उनकी पत्नी रानी को टिकट जरूर देगी. लेकिन कांग्रेस ने लखीमपुर लोकसभा सीट से उदय शंकर हजारिका टिकट देकर अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया. ये बात भारत नारा को इतनी नागवार गुजरी कि उन्होंने पार्टी छोड़ने का फैसला कर लिया.
विधायक भरत नारा ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा : सोमवार 25 मार्च को भरत नारा ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया. विधायक ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को एक पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि वो तत्काल प्रभाव से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से इस्तीफा देते हैं. इससे पहले रविवार को उन्होंने असम कांग्रेस के मीडिया सेल के अध्यक्ष पद से भी इस्तीफा दे दिया था. भरत नारा का इस्तीफा कांग्रेस के लिए एक बड़ा झटका है. वो तब जब लोकसभा चुनाव सिर पर हैं और पार्टी फिर से खुद को खड़ा करने की पुरजोर कोशिश कर रही है. इससे पहले भी कांग्रेस के कई नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा देकर बीजेपी का दामन थाम लिया है.
Assam Congress MLA Bharat Chandra Narah tenders his resignation from the party. pic.twitter.com/3aauZNQFYm
— ANI (@ANI) March 25, 2024
खीमपुर से तीन बार सांसद रह चुकी हैं रानी नारा : भरत नारा ढकुआखाना निर्वाचन क्षेत्र से पांच बार विधायक रहे हैं. वहीं 2021 में वो नाओबोइचा से छठी बार विधायक बने. कांग्रेस में शामिल होने से पहले भरत असम गण परिषद (एजीपी) के साथ थे. वो एजीपी और कांग्रेस दोनों सरकारों में कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं. वहीं उनकी पत्नी रानी नारा लखीमपुर से तीन बार सांसद रह चुकी हैं. लेकिन इस बार पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया.
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव में उदय शंकर हजारिका का मुकाबला बीजेपी के उम्मीदवार प्रदान बरुआ से है. जो लखीमपुर निर्वाचन क्षेत्र से लगातार तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं. गौरतलब है कि कांग्रेस ने 14 लोकसभा सीटों में से 13 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे दिए हैं.