INDI सरकार बनते ही 24 घंटे के अंदर ‘अग्निवीर सेवा’ होगी वापस- अखिलेश के सांसद अवधेश प्रसाद का दावा

0

नई दिल्ली, 27 जुलाई (The News Air): कारगिल विजय दिवस के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कारगिल से देशवासियों को संबोधित किया इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि विपक्ष अग्निवीर योजना को लेकर देश के युवाओं में भ्रम फैला रहा है। पीएम मोदी के इस बयान को लेकर जब समाजवादी पार्टी के अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद से मीडिया ने पूछा कि पीएम के इस बयान पर आप क्या कहेंगे? इस सवाल के जवाब में सपा सांसद ने कहा कि आज विजय दिवस के दिन हम कारगिल में शहीद हुए जवानों को हम श्रद्धाजलि देते हैं और उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं। रही बात अग्निवीर योजना पर विपक्ष के गुमराह करने की तो ये तो खुद पीएम मोदी ने की है।

सपा सांसद ने पीएम मोदी के ‘अग्निवीर योजना’ को लेकर विपक्ष पर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए कहा, ‘अग्निवीर योजना पर देश के युवाओं को गुमराह तो प्रधानमंत्री जी ने किया है। इतना दिन बीत गए थे कभी 4 साल के लिए नौकरी तो नहीं थी और इन्होंने 4 साल के लिए अग्निवीर की व्यवस्था की है। मैं जानना चाहता हूं कि हमारा युवा जो हमारी संपदा है, किसी देश की दौलत सोना, चांदी,हीरा जवाहरात नहीं हुआ करता है बल्कि देश की दौलत वहां का युवा हुआ करता है। युवाओं का मन मोह बल ‘अग्निवीर योजना’ से गिरा है। 4 साल बाद वो युवा क्या करेगा उसकी आय का श्रोत क्या होगा?’

INDI सरकार आई तो 24 घंटे में हटाएंगे ‘अग्निवीर योजना’

वहीं जब इस दौरान सपा सांसद से मीडिया ने ये सवाल पूछा कि अगर इंडि गठबंधन की सरकार आई तो आप  ‘अग्निवीर योजना’ पर क्या एक्शन लेंगे? तो इस सवाल के जवाब में सपा सांसद ने जवाब देते हुए कहा, ’24 घंटे के अंदर ‘अग्निवीर योजना’ को बंद कर देंगे। 24 घंटा घड़ी से देखकर इससे एक सेकेंड भी ज्यादा समय नहीं लगाएंगे। हमारी सरकार बनते ही हम इस योजना को तत्काल प्रभाव से वापस करके सेना के सम्मान को बढ़ाएंगे और इतना बढ़ाएंगे कि आसमान भी इस सम्मान से छोटा नजर आएगा।’

प्रधानमंत्री के पास नहीं बचा कोई मुद्दा

वहीं जब सपा सांसद से ये सवाल किया गया कि पाकिस्तान को लेकर प्रधानमंत्री ने चेतावनी दी है और कहा है कि उसके नापाक मंसूबे कभी कामयाब नहीं होने देंगे। इसके जवाब में सपा सांसद ने पीएम मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि अब उनके पास कोई मुद्दा नहीं रह गया है। उनके पास सिर्फ पाकिस्तान-हिन्दुस्तान, हिन्दू-मुसलमान यही मुद्दा है। अयोध्या मुद्दा तो अब छोड़ ही चुके हैं प्रधानमंत्री जी। अभी बजट आया है जिसमें अयोध्या की कोई चर्चा ही है नहीं है। जहां से उन्होंने राजनीति शुरू की थी धर्म के नाम पर राजनीति का व्यापार किया था वहां की जनता ने तो उन्हें नकार दिया है।

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

वहीं समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भी अपने सांसद के इस बयान, ‘अगर हमारी सरकार आई तो हम 24 घंटे में अग्निवीर योजना को वापस ले ले लेंगे’ का कैप्शन लिखकर सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफॉर्म पर लिखा – ‘सत्ता में आते ही 24 घंटे में रद्द होगी, देश के  सुरक्षा से समझौता करनेवाली और सैनिकों के भविष्य से खिलवाड़ करनेवाली अल्पकालिक ‘अग्निवीर’ सैन्य भर्ती। ‘अग्निवीर’ पर यही मांग हमारी पुरानी भर्ती की फिर हो बहाली।’

 

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments