नई दिल्ली । एक छोटी कंपनी अम्बे लैबोरेटरीज की शेयर बाजार में धमाकेदार शुरुआत हुई है। अम्बे लैबोरेटरीज के शेयर 25 पर्सेंट के प्रीमियम के साथ 85 रुपये पर बाजार में लिस्ट हुए हैं। आईपीओ में अम्बे लैबोरेटरीज के शेयर का दाम 68 रुपये था। कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 4 जुलाई 2024 को खुला था और यह 8 जुलाई तक ओपन रहा। अम्बे लैबोरेटरीज के पब्लिक इश्यू का टोटल साइज 44.68 करोड़ रुपये का था। कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट हुए हैं।
बाजार में उतरते ही कंपनी के शेयरों में तूफान
शानदार लिस्टिंग के बाद अम्बे लैबोरेटरीज के शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिली है। अम्बे लैबोरेटरीज के शेयर लिस्टिंग के ठीक बाद 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 89.25 रुपये पर पहुंच गए हैं। अम्बे लैबोरेटरीज की शुरुआत 1985 में हुई थी। कंपनी, क्रॉप प्रोटेक्शन के लिए एग्रोकेमिकल प्रॉडक्ट्स बनाती है। कंपनी करीब 4 दशक से एग्रोकेमिकल सेक्टर में सक्रिय है। अम्बे लैबोरेटरीज 2,4-D बेस केमिल्स की मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई करती है। कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग इकाई बहरोर, राजस्थान में है। आईपीओ से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल अम्बे लैबोरेटरीज वर्किंग कैपिटल रिक्वॉयरमेंट्स और जनरल कॉरपोरेट पर्पज को पूरा करने में करेगी।
173 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ था कंपनी का IPO
अम्बे लैबोरेटरीज (Ambey Laboratories) का आईपीओ टोटल 173.18 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 195.06 गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) कैटेगरी में 324.22 गुना दांव लगा। जबकि क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स कैटेगरी में 61.90 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स 1 लॉट के लिए दांव लगा सकते थे। आईपीओ की एक लॉट में 2000 शेयर थे। यानी, रिटेल इनवेस्टर्स को 136000 रुपये का इनवेस्टमेंट करना पड़ा। आईपीओ से पहले कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 94.97 पर्सेंट थी, जो कि अब 69.90 पर्सेंट रह गई है।






