नई दिल्ली, 27 मार्च (The News Air) दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की ED कस्टडी में तबीयत बिगड़ गई है. यह दावा आम आदमी पार्टी की ओर से किया गया है. पार्टी की ओर से कहा गया है कि अरविंद केजरीवाल का शुगर लेवल लगातार ऊपर-नीचे हो रहा है. दावा तो यहां तक किया गया है कि सीएम केजरीवाल का शुगर लेवल 46 तक डाउन हो गया था.
हाईकोर्ट सुनाने वाला है फैसला
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की याचिका पर हाईकोर्ट कुछ ही देर फैसला आने वाला है. इस याचिका में केजरीवाल की ओर से अपनी गिरफ्तारी को गैर कानूनी बताते हुए हाईकोर्ट में चुनौती दी गई थी. जस्टिस स्वर्णकांता शर्मा की बेंच ने मामले की सुनवाई पूरी कर फैसला सुरक्षित रखा है. कोर्ट में केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी और ईडी की ओर से एडीशनल सॉलिसिटर जनरल एसपी राजू ने दलदलें दीं.
28 मार्च तक ईडी कस्टडी में हैं केजरीवाल
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल 28 मार्च तक ईडी की कस्टडी में रहेंगे. गुरुवार को उन्हें राउज एवेन्यू अदालत में पेश किया जाएगा. कोर्ट में ईडी ने केजरीवाल की 10 दिनों की रिमांड मांगी थी, हालांकि कोर्ट ने 6 दिन की रिमांड दी थी जो समय सीमा गुरुवार को पूरी हो जाएगी.