नई दिल्ली (The News Air): गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST)मामले में केंद्र सरकार द्वारा प्रवर्तन निदेशालय (ED) को कार्रवाई करने के अधिकार दिए जानेपर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि अब कोई भी व्यापारी नहीं बचेगा।
अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्वीट हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा कि व्यापारियों का एक बहुत बड़ा हिस्सा जीएसटी नहीं देता – कुछ मजबूरी में, कुछ जानबूझकर। केंद्र सरकार ने कुछ दिन पहले GST को भी ED में शामिल कर दिया। यानी अब अगर कोई व्यापारी GST नहीं देता तो ED उसे सीधे गिरफ़्तार करेगी और बेल भी नहीं मिलेगी। GST प्रणाली इतनी जटिल है कि जो लोग पूरा GST भी दे रहे हैं, उन्हें भी किसी प्रावधान में फँसाकर जेल में डाला जा सकता है। यानी देश के किसी भी व्यापारी को केंद्र सरकार जब चाहे जेल भेज देगी। ये बेहद ख़तरनाक है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि व्यापारी व्यापार करने की बजाय अपने को बस ED से बचाता फिरेगा। देश के छोटे छोटे व्यापारी भी इसकी चपेट में आ जाएंगे। कोई व्यापारी नहीं बचेगा। ये देश की अर्थव्यवस्था के लिए बेहद ख़तरनाक है। आज GST कौंसिल की मीटिंग है। मैं उम्मीद करता हूँ, सब लोग इसके ख़िलाफ़ बोलेंगे। केंद्र सरकार इसे तुरंत वापिस ले।
केंद्र सरकार के इस फैसले पर दिल्ली की शिक्षा मंत्री ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार ने GST को ED और Prevention of Money Laundering Act के तहत लाने का notification जारी किया है। ये व्यापारियों को परेशान कर उनके व्यापार को तबाह करने के लिए BJP का सीधा हमला है। ख़ासकर विपक्षी राज्य सरकारों में। GST बैठक में, हम व्यापारियो को डराने धमकाने के केंद्र के इस प्रयास का विरोध करेंगे। उम्मीद है बाकी राज्य सरकारें भी इसमें साथ देगी।






