Spy Balloon Row: चीन के जासूसी गुब्बारे (Spy Balloon) की दुनियाभर में चर्चा हो रही है. अमेरिका ने अपने यहां आसमान में नजर आए बड़े आकार के चाइनीज बैलून (Chinese Balloon) को लड़ाकू विमान से हमला कर मार गिराया था. इस घटना से दोनों देशों में तेजी से तनाव बढ़ गया. कई और पश्चिमी देशों के आसमान में भी संदिग्ध चीजें देखी गईं.
अब यूरोपीय देश रोमानिया ने भी दावा किया है कि उसके उूपर भी एक बड़े गुब्बारे जैसी चीज उड़ती नजर आई है. इस सूचना के बाद, मोल्दोवा ने भी अपने एयरस्पेस को संक्षिप्त रूप से बंद कर दिया. मोल्दोवा और रोमानियां के बॉर्डर मिलते हैं. इन दोनों देशों में मंगलवार को रहस्यमय गुब्बारे जैसी वस्तुओं को आसमान में देखे जाने की बात कही गई है. रोमानिया के रक्षा मंत्रालय ने कहा, “मंगलवार को हमारे यहां आसमान में गुब्बारे की तरह दिखने वाला एक एरियल आॅब्जेक्ट नजर आया. इसके बाद देश की वायु सेना निगरानी प्रणाली ने उस पर निगरानी रखनी शुरू कर दी.”
‘11,000 मीटर की ऊंचाई पर उड़ रहा था गुब्बारा’
रोमानियाई मंत्रालय ने कहा कि एरियल ऑब्जेक्ट देखे जाने के 10 मिनट बाद दो मिग—21 लांसआर विमानों को दक्षिण-पूर्व रोमानिया में क्षेत्र में भेजा गया, हालांकि फिर किसी चीज की उपस्थिति नहीं मिली. अधिकारियों के मुताबिक, कोई गुब्बारा लगभग 11,000 मीटर की ऊंचाई पर उड़ रहा था.
’30 मिनट तक आसमान में तलाशते रहे विमान’
रक्षा मंत्रालय ने कहा कि विमान के चालक दल टारगेट के व्यू एवं रडार पर पुष्टि नहीं होने के बाद बेस पर लौटने से पहले 30 मिनट तक आसमान में रहे. उसी दिन, मोल्दोवा ने भी अपने यहां एक गुब्बारे जैसी वस्तु देखे जाने की जांच करने के लिए अपने हवाई क्षेत्र को संक्षिप्त रूप से बंद कर दिया. मोल्दोवा के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने कहा कि उसने रक्षा मंत्रालय की एक यह रिपोर्ट प्राप्त करने के बाद कार्रवाई की कि देश के उत्तर में मौसम के गुब्बारे जैसी एक चीज यूक्रेन-बॉर्डर के करीब देखी गई है.
मोल्दोवा की ओर से एक बयान में कहा गया, “मौसम की स्थिति और आॅब्जेक्ट के फ्लाइट रूट को देखने और पहचानने की असंभवता को देखते हुए हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया गया था.”
अमेरिका-चीन में गुब्बारे पर ठनी
ये घटनाएं अमेरिका द्वारा 4 फरवरी को एक संदिग्ध चीनी जासूसी गुब्बारे को मार गिराए जाने के कुछ दिनों बाद सामने आई हैं. इन दिनों संयुक्त राज्य अमेरिका और चीन के बीच जासूसी गुब्बारे को लेकर तनाव बढ़ा हुआ है.