UPSSSC VDO Recruitment 2023: उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विसेस सेलेक्शन कमीशन ने वीडीओ पद के लिए रिक्रूटमेंट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. यूपीएसएसएससी ने विलेज डेवलपमेंट ऑफिसर पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. वे कैंडिडेट्स जो इन पद के लिए आवेदन करना चाहते हों, वे एप्लीकेशन लिंक एक्टिव होते ही फॉर्म भर सकते हैं. उत्तर प्रदेश सरकार के पंचायती राज डिपार्टमेंट में निकले ग्राम विकास अधिकारी पद के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे. इसके अलावा किसी और माध्यम से किए गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. फिलहाल केवल नोटिस रिलीज हुआ है.
इस वेबसाइट से पाएं जानकारी
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के विलेज डेवलेपमेंट ऑफिसर पद के बारे में डिटेल में जानकारी पाने के लिए यूपीएसएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है – upsssc.gov.in. ये भी जान लें कि आवेदन अभी शुरू नहीं हुए हैं. आवेदन शुरू होंगे 23 मई 2023 से. इस दिन एप्लीकेशन लिंक एक्टिव होने के बाद कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं.
ये है लास्ट डेट
यूपीएसएससी वीडीओ पद के लिए आवेदन 23 मई से शुरू होंगे और इन पद पर अप्लाई करने की लास्ट डेट है 12 जून 2023. इस तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर दें. आवेदन पूरा तब माना जाएगा जब कैंडिडेट्स एप्लीकेशन फीस भी भर देंगे. इसका विज्ञापन 16 मई के दिन जारी हुआ है.
इस तारीख तक कर लें करेक्शन
वे कैंडिडेट्स जिन्होंने लास्ट डेट के पहले सफलतापूर्वक एप्लीकेशन सबमिट कर दिया, वे एप्लीकेशन करेक्शन विंडो खुलने के बाद अपने आवेदनों में सुधार कर सकते हैं. एप्लीकेशन करेक्शन विंडो 12 जून को खुलेगी और 19 जून 2023 तक खुली रहेगी. इस दौरान आवेदनों में सुधार कर लें.
कितनी मिलेगी सैलरी
इन पद पर आवेदन करने के लिए एलिजबिलिटी से लेकर आवेदन के तरीके तक सब जानने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर सकते हैं. जो कैंडिडेट्स वीडीओ पद के लिए सेलेक्ट ह जाएंगे उन्हें सैलरी के रूप में महीने के 25,500 से लेकर 81,100 रुपये तक सैलरी मिलेगी.