बठिंडा (The News Air) पंजाब के बठिंडा जिला पुलिस ने नशे का कारोबार करने वाले लोगों को जेल भेजने के लिए लोगों से सहयोग की अपील की है। इसके लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। जिस पर कोई भी व्यक्ति नशा तस्कर, नशा बेचने वाले, करने वाले की जानकारी फोन करके दे सकता है। जानकारी देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जाएगा।
हेल्पलाइन नंबर 91155-02252 जारी करते हुए SSP गुलनीत सिंह खुराना बताया कि लगातार पुलिस अधिकारियों के साथ नशे को लेकर बैठक करते रहते हैं। बैठकों में कई बार यह बात सामने आई कि लोग नशा बेचने वालों को पकड़वाने के लिए पुलिस का सहयोग देना चाहते हैं, लेकिन वह किस नंबर पर इसकी जानकारी दें, उनको इसकी जानकारी नहीं थी।
बठिंडा पुलिस द्वारा जारी किया पोस्टर।
लोगों के लिए SSP बठिंडा ने संदेश जारी किया
इसलिए नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए बठिंडा पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है, जिस नंबर पर कोई भी व्यक्ति किसी भी टाइम नशे का कारोबार करने वाले व्यक्ति के बारे में बता सकता है। फोटो-वीडियो भेज सकता है। यह नंबर 24 घंटे चालू रहेगा और सूचना मिलते ही बठिंडा पुलिस तुरंत एक्शन लेगी।
SSP ने बताया कि वैसे तो जिला पुलिस नशे के खिलाफ लगातार अभियान चलाए हुए हैं, लेकिन नशे को हर गली हर मोहल्ले से खत्म करने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। शहरवासियों व जिला वासियों से अपील है कि वह नशे को खत्म करने के लिए बठिंडा पुलिस को सहयोग करें। बठिंडा पुलिस सूचना पर पहल के आधार पर कार्रवाई करेगी।