AR Rahman-Saira Banu के अलावा इन सेलेब्स ने साल 2024 में लिया Divorce

0

नई दिल्ली, 21 नवंबर (The News Air): एआर रहमान और सायरा बानो ने साल 1995 में शादी की और तीन बच्चों- खतीजा, रहीमा और अमीन के माता-पिता हैं. हाल ही में इस कपल ने अपने तलाक की खबर सभी के साथ सोशल मीडिया के जरिए शेयर की. जिसे सुनकर फैंस काफी हैरान हुए. अपनी इस स्टोरी में हम आपको ये बताने जा रहे हैं कि साल 2024 में किन- किन सेलेब्स ने अपने पार्टनर से तलाक लिया.

इस लिस्ट में सबसे पहले टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर और उनके पति निखिल पटेल का नाम आता है, जिसने साल 2024 में अलग होने की घोषणा की थी. अलग हुए कपल ने एक-दूसरे पर कई आरोप लगाए थे.

सानिया मिर्जा और शोएब मलिक ने साल 2010 में हैदराबाद में शादी की थी और पिछले साल उनकी शादी खत्म हुई. इस कपल ने भी साल 2024 में तलाक विया. ये कपल इजहान मिर्जा मलिक के माता-पिता हैं.

क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और एक्ट्रेस-मॉडल नताशा स्टेनकोविक ने अलग होने का फैसला किया. 1 जनवरी साल 2020 को उनकी सगाई हुई और बाद में शादी की थी. वो अपने बेटे अगस्त्य के माता- पिता हैं.

अर्जुन कपूर और मलायका अरोड़ा बॉलीवुड के सबसे फेमस कपल में से एक थे, जो अपने अफेयर से कई लोगों का अपनी ओर ध्यान खीचते थे. उन्होंने कई सालों तक एक-दूसरे को डेट किया और बाद में उनके ब्रेकअप की अफवाहों ने सभी को चौंका दिया.

बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल और उनके बिजनेसमैन पति भरत तख्तानी ने 29 जून 2012 को मुंबई के इस्कॉन मंदिर में शादी के बंधन में बंध थे. वो दो बेटियों, राध्या और मिराया के माता-पिता हैं. इस जोड़े ने भी इसी साल तलाक लिया.

ईशा कोप्पिकर और टिमी नारंग ने 2024 की शुरुआत में अलग होने की घोषणा की. उन्होंने 2009 में शादी की थी और अपनी बेटी रियाना को अपने पास रखने का फैसला लिया था. ।

तमिल एक्टर जयम रवि ने 9 सितंबर को अपनी पत्नी आरती से अलग होने की घोषणा की और सभी को चौंका दिया. आरती ने उनके साथ फोटो तक हटा दीं थी और जयम ने खुलासा किया कि कैसे उनकी शादी को तोड़ने का फैसला काफी मुश्किल था. दोनों ने साल 2009 में शादी की थी और दो बेटों आरव और अयान के माता-पिता हैं.

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments