अनुराग ठाकुर ने कहा कि नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस लखनऊ (National Center of Excellence, Lucknow) में पहले 160 बेड का होस्टल था अब हमने 300 बेड का होस्टल बनाया, इससे खिलाड़ियों को सुविधा और देश के लिए मेडल जीतने का मौका मिलेगा। इस बार खेलो इंडिया में भारोत्तोलन में 19 नेशनल रिकॉर्ड टुटे हैं।
बता दें कि इंडोनिशयाई दल के अध्यक्ष माइकल विक्टर सियानिपर ने शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की तारीफ करते हुए कहा कि आज के समय में जिस तरह का नेता होना चाहिए, अनुराग ने उसका एक मानक तय किया है।
भारत पहली बार आयोजित हुए वाई-20 शिखर सम्मेलन के दौरान इंडोनेशियाई प्रतिनिधि को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के काम करने का अंदाज इस कदर पसंद आया कि उन्होंने दुनियाभर के युवा नेताओं के लिए अनुराग ठाकुर को आदर्श बताया। उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर की तारीफ करते हुए कहा, आज के समय में जिस तरह का नेता होना चाहिए, अनुराग ने उसका एक मानक तय किया है।